पणजी: गोवा की राजधानी पणजी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के साक्ष्य कक्ष में एक चोर घुस गया. इस दौरान चोर ने ऐसी चीज़ चुराई जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
बुधवार(1 फ़रवरी) को पुलिस ने इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी दी है. दरअसल पुलिस के अनुसार एक चोर गोवा की राजधानी पणजी स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के साक्ष्य कक्ष में घुस आया. इस चोर ने विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी राशि ही चुरा ली और वहाँ से फरार हो गया. यह पूरी घटना मंगलवार-बुधवार की रात घटी. यह कोर्ट पुर्तगाल के समय की एक इमारत में स्थित है जिसमें चोर घुस आया. जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में एक गार्ड ड्यूटी पर तैनात था. गार्ड की मौजूदगी से वाकिफ चोर पीछे की खिड़की तोड़कर परिसर में घुस आया.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन के अनुसार घुसपैठ करने वाले चोर ने उस अलमारी को निशाना बनाया, जिसमें नकदी, सोना और अन्य दस्तावेज सबूत के तौर पर रखे हुए थे. हालांकि कितना सामान चोरी हुआ है इस बात की कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि चोर अपने साथ सारा कैश उठाकर ले गया है. इस दौरान वह चलन से बाहर हो चुके कुछ नोटों को पीछे ही छोड़ गया.पुलिस को अब आशंका है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला अदालत की प्रक्रिया और अंदर से इमारत के बारे में जानकारी रखता हो. फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.इन फुटेज में से एक में चोर को देखा भी गया है. पुलिस के अनुसार वह जल्द ही आरोपी का पता लगा लेगी.
जब पूछा गया कि क्या चोर विशेष मामलों से जुड़े किसी दस्तावेज को भी चुराकर भागा है तो इसपर एसपी वलसन ने कहा कि फिलहाल अदालत के अधिकारी सभी दस्तावेज़ों का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके बाद ही इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस मामले में कितना नुकसान उठाना पड़ेगा. फ़िलहाल पुलिस अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को इस बारे में पता कैसे नहीं चला.
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…