Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब गोवा में ‘पेड सेक्स’ के लिए जरूरी आधार कार्ड!

अब गोवा में ‘पेड सेक्स’ के लिए जरूरी आधार कार्ड!

मोबाइल कंपनियां और बैंक ही नहीं गोवा में इन दिनों 'पेड सेक्स' के लिए भी आधार कार्ड मांगा जा रहा है. गोवा राज्य में मौजूद देह व्यापार के दलाल यह सब गोवा पुलिस से बचने के लिए कर रहे हैं.

Advertisement
pimps in Goa make Aadhaar card mandatory for customers to avail escort services or sex workers
  • December 17, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोवा: आजकल आप से लगातार बैंक और मोबाइल कंपनियां आधार कार्ड की मांग रही हैं लेकिन इसी बीच आधार कार्ड को लेकर गोवा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इन दिनों गोवा में एक नया चलन देखने को मिला है. दरअसल, दिल्ली से 5 लड़के बैचलर पार्टी मनाने के लिए गोवा घूमने गए, जहां उनसे ‘पेड सेक्स’ के लिए आधार कार्ड मांगा गया. गोवा में चल रहे इस गोरख धंधे की पूरी कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले दिल्ली के रहने वाले पांच लड़के गोवा में बैचलर पार्टी मनाने पहुंचे. वे लोग वहां जाकर नोर्थ गोवा में बीच के किनारे बने एक होटल में ठहरे. वहां उन्हें पेड सेक्स की जानकारी हेतु एक कॉन्टेक्ट नंबर मिला. जिसके बाद उन्होंने नंबर पर फोन कर सेक्स करने के लिए 5 लड़कियों की मांग की. उस नंबर पर दूसरी तरफ से बात कर रहे उस शख्स ने कुछ देर बार कॉल बैक कर लड़कियों का इंतजाम करने के लिए कहा. जिसके कुछ समय बाद उस शख्स ने उन लड़को पर फिर से बैक कॉल किया. इसके बाद उस शख्स ने पांचों लड़को से उनका नाम और होटल वगैराह की पूरी जानकारी हासिल की.

इसके साथ ही उस शख्स ने उनके होटल के रूम की चाबी और पांचो लड़को के आधार कार्ड की तस्वीर को वॉट्सऐप के जरिए भेजने के लिए कहा. वह शख्स पूरी तरह से जानकारी लेकर पहचान कर रहा था कि कहीं यह कोई पुलिस का उन्हें पकड़ने के लिए प्लान तो नहीं है. हालांकि, दिल्ली से गए लड़को के लिए यह अजीब था, लेकिन उस शख्स ने लड़को से कहा कि पुलिस के किसी भी खतरे से बचने के लिए इस तरह की डिटेल्स चेकिंग की जरूरत होती है. दरअसल, आजकल गोवा में देह व्यापार को लेकर पुलिस काफी सख्त हो गई है. पुलिस पूरे राज्य में इस गोरख धंधे पर रोक लगाना चाहती है, जिस वजह से बचने के लिए एजेंट और दलाल पूरी सावधानी बरतते हुए यह काम कर रहे हैं.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 2,000 रुपए तक कार्ड से पेमेंट करने पर नहीं लगेगा चार्ज

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार, Paytm से होता था लेनदेन

Tags

Advertisement