पणजी. गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का राजकीय शोक के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सोमवार में हुई बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक में तय किया गया है कि राज्य का अगला सीएम प्रमोद सावंत होंगे. वर्तमान में प्रमोद सावंत गोवा बीजेपी के बड़े नेता और विधानसभा स्पीकर हैं. सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद नए सीएम को लेकर हुई बैठक के बाद संकेत मिलने लगे थे कि प्रमोज सावंत को ही कमान सौंपी जाएगी. हालांकि, कुछ बीजेपी और गठबंधन दल के नेता इस बात से खुश नहीं बताए जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले बताया जा रहा था कि सोमवार दोपहर तक बीजेपी और गठबंधन के सहयोगी दल गोवा के नए सीएम पर फैसला कर लेंगे. लेकिन मीटिंग के दौरान बात नहीं बन पाई. शाम 5 बजे मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार में सभी नेता शामिल हुए. इसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कर लिया गया.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नए सीएम को लेकर कहा था कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह बीजेपी से होगा. और अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी दल राज्य में फिर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दें. नितिन गडकरी के बयान से यह तो साफ था कि चाहे कांग्रेस कितने ही सरकार बनाने के दावा कर रही हो लेकिन अगर सीएम भाजपा से नहीं हुआ तो विधानसभा भंग कर दी जाएगी.
दरअसल मनोहर पर्रिकर के निधन से कुछ समय पहले ही सूबे में सियासी हलचल मची हुई थी. इस दौरान अचानक सीएम पर्रिकर की मौत से यह हलचल और तेज हो गई. हाल ही में गोवा की राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा करते हुए पत्र लिखने के बाद सोमवार को गोवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की.
कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से मिलकर सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके लिए कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए भी तैयार थी. कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में अल्पमत में आ गई है. इसलिए कांग्रेस पार्टी को राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए.
आपको बता दें कि रविवार देर शाम गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया. उन्होंने अपनी अंतिम सांस गोवा के अस्पताल में ली. वे पिछले काफी समय से कैंसर की बिमारी से जंग लड़ रहे थे. इसके लिए मनोहर पर्रिकर ने अमेरिका में भी इलाज कराया था. हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी.
कुछ महिलाएं महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें…
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझने के बाद एक नया विवाद…
पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…