नई दिल्ली. गोवा डीजीपी ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि अमेजॉन एलेक्सा एक जासूस है. उन्होंने लोगों को मोबाइल एप और एलेक्सा के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने ये चेतावनी उद्योग के लिए साइबर सुरक्षा पर एक सेमिनार में संबोधन के दौरान दी. मुक्तेश चंदर ने दावा किया कि एलेक्सा जासूसों की तरह काम कर रही है और लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा कर रही है.
उन्होंने कई और चीजों के लिए चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘Sounds.pk में पीके से पता चलता है कि ये एक पाकिस्तानी साइट है. इसलिए ये फ्री में लोगों को गाने देते हैं साथ ही साइट पर एक चाइनिज ब्राउजर को प्रमोट करते हैं बाद में जिसके जरिए यूजर के फोन का डाटा निकाल लिया जाता है. कभी इस साइट से कुछ डाउनलोड करने की कोशिश करें तो यूसी ब्राउजर का पॉप अप आता है. ये यूसी ब्राउजर एक चीनी ब्राउजर है जो फोन से डाटा कलेक्ट कर रहा है. इसके पीछे एक छिपा हुआ एजेंडा है.’
उन्होंने चेताया की मोबाइल में कोई भी एप्स डालने पर फोटो, कॉल, वॉयस सबके इस्तेमाल के लिए परमीशन मांगी जाती है. इसके जरिए फोन में घुसने की इजाजत मांग ली जाती है और फिर फोन का डाटा इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने मोबाइल एप्स के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर वॉर्निंग भी दी है. डीजीपी चंदर पहले राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान केंद्र के साइबर डिवीजन के केंद्र निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि एलेक्सा क्या करती है. ये हर समय सब सुन रही है. सब कुछ. प्रत्येक शब्द जो आप कह रहे हैं, एलेक्सा सुन रही है और इसे अमेजॉन को बता रही है. इससे बड़ा जासूस और क्या हो सकता है?’ बता दें कि एलेक्सा एक स्मार्ट डिवाइस है. एलेक्सा एक स्पीकर है जिससे गाने बजाना या किसी को कॉल करने जैसे काम उसमें बोल कर करवाए जा सकते हैं.
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…