Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Goa DGP on Alexa: गोवा डीजीपी मुक्तेश चंदर ने चेताया- एलेक्सा से जासूसी करती है अमेजन, पाकिस्तानी साइट सुनती है भारत की बात

Goa DGP on Alexa: गोवा डीजीपी मुक्तेश चंदर ने चेताया- एलेक्सा से जासूसी करती है अमेजन, पाकिस्तानी साइट सुनती है भारत की बात

Goa DGP on Alexa: गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेजॉन एलेक्सा एक जासूस है. जो हर समय ये सब कुछ सुन रही है जो भी लोग कर रहे हैं और लोगों की बात सुनकर उसे अमेजॉन तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा इससे बड़ा जासूस और क्या होगा?

Advertisement
Goa DGP on Amazon Alexa
  • February 22, 2019 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गोवा डीजीपी ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि अमेजॉन एलेक्सा एक जासूस है. उन्होंने लोगों को मोबाइल एप और एलेक्सा के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने ये चेतावनी उद्योग के लिए साइबर सुरक्षा पर एक सेमिनार में संबोधन के दौरान दी. मुक्तेश चंदर ने दावा किया कि एलेक्सा जासूसों की तरह काम कर रही है और लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा कर रही है.

उन्होंने कई और चीजों के लिए चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘Sounds.pk में पीके से पता चलता है कि ये एक पाकिस्तानी साइट है. इसलिए ये फ्री में लोगों को गाने देते हैं साथ ही साइट पर एक चाइनिज ब्राउजर को प्रमोट करते हैं बाद में जिसके जरिए यूजर के फोन का डाटा निकाल लिया जाता है. कभी इस साइट से कुछ डाउनलोड करने की कोशिश करें तो यूसी ब्राउजर का पॉप अप आता है. ये यूसी ब्राउजर एक चीनी ब्राउजर है जो फोन से डाटा कलेक्ट कर रहा है. इसके पीछे एक छिपा हुआ एजेंडा है.’

उन्होंने चेताया की मोबाइल में कोई भी एप्स डालने पर फोटो, कॉल, वॉयस सबके इस्तेमाल के लिए परमीशन मांगी जाती है. इसके जरिए फोन में घुसने की इजाजत मांग ली जाती है और फिर फोन का डाटा इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने मोबाइल एप्स के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर वॉर्निंग भी दी है. डीजीपी चंदर पहले राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान केंद्र के साइबर डिवीजन के केंद्र निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि एलेक्सा क्या करती है. ये हर समय सब सुन रही है. सब कुछ. प्रत्येक शब्द जो आप कह रहे हैं, एलेक्सा सुन रही है और इसे अमेजॉन को बता रही है. इससे बड़ा जासूस और क्या हो सकता है?’ बता दें कि एलेक्सा एक स्मार्ट डिवाइस है. एलेक्सा एक स्पीकर है जिससे गाने बजाना या किसी को कॉल करने जैसे काम उसमें बोल कर करवाए जा सकते हैं.

Microsoft New Office App: माइक्रोसॉफ्ट का Windows 10 यूजर्स को तोहफा, पुराने ‘MyOffice’ की जगह आया नया ‘Office’ एप, जानें क्या है फायदा

Oppo F9 Pro Price Cut: 2 हजार रुपए सस्ता हुआ Oppo F9 Pro स्मार्टफोन, इन जगहों से खरीदें तो मिलेगा फायदा

https://www.youtube.com/watch?v=5eUX5nRS7zA

Tags

Advertisement