पणजीः Goa Congress on Forming Government: गोवा में एक बार फिर कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सोमवार को गोवा कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखा गया. उन्होंने राष्ट्रपति से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि कोई गलत हथकंडा अपनाकर विधानसभा भंग नहीं हो. साथ ही मनोहर पर्रिकर की बीजेपी नीत सरकार को बर्खास्त कर कांग्रेस के पास बहुमत होने की बात कहकर उन्हें सरकार बनाने के लिए मौका दिए जाने की मांग की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्हें इस बारे में जानकारी दी कि उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बारे में गवर्नर मृदुला सिन्हा को कई बार जानकारी दी है. यह जरूरी है कि राष्ट्रपति राज्यपाल को इस संबंध में निर्देश दें और उनका मार्गदर्शन करें ताकि विधानसभा भंग करने की कोशिश में संविधान से हटकर कोई कदम ना उठाया जाए. बता दें कि 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है. यहां कांग्रेस के 16 विधायक हैं. मौजूदा मनोहर पर्रिकर सरकार को 23 विधायकों का समर्थन हासिल है.
गिरीश चोडणकर ने कहा, ‘हमने शनिवार को मांग की थी कि सीएम मनोहर पर्रिकर इस्तीफा दें और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कांग्रेस को बहुमत सिद्ध करने का मौका दिया जाए. पिछले महीने हमने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को भी पत्र भेजकर अपील की थी कि सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी को न्योता देने के विकल्प पर विचार किया जाए और इसके बिना विधानसभा को भंग करने का फैसला नहीं लिया जाए.’ सोमवार को गोवा में कांग्रेस के विधायकों ने सीएम मनोहर पर्रिकर की बीमारी के बीच राज्य में पैदा हुए राजनीतिक संकट पर चर्चा की.
बताते चलें कि सीएम मनोहर पर्रिकर (62) फरवरी से बीमार चल रहे हैं. अमेरिका, मुंबई, दिल्ली, गोवा सहित कई जगहों के अस्पतालों में उनका इलाज हो चुका है. वह रविवार को ही दिल्ली के एम्स से गोवा वापस लौटे. एम्स में उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी की इलाज चल रहा था. गोवा लौटते ही उन्हें वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की मानें तो मनोहर पर्रिकर की हालत काफी नाजुक है और राज्य में सीएम बदलने के फैसले को पिछले दो महीने से टालती आ रही बीजेपी को अब मुख्यमंत्री बदलना ही पड़ेगा. सोमवार को बीजेपी की बैठक थी लेकिन बैठक बेनतीजा रही. माना जा रहा है कि सूबे की राजनीति के अगले 24 से 48 घंटे काफी अहम हैं. फिलहाल कांग्रेस बीजेपी के फैसले के बाद अपना अगला कदम तय करने की बात कह रही है.
मनोहर पर्रिकर ही रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव: अमित शाह
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…