Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Goa CM Manohar Parrikar Health: गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु का विवादित बयान- सीएम मनोहर पर्रिकर अगर नहीं रहे तो उनका उठाला करो, श्राद्ध करो

Goa CM Manohar Parrikar Health: गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु का विवादित बयान- सीएम मनोहर पर्रिकर अगर नहीं रहे तो उनका उठाला करो, श्राद्ध करो

Goa CM Manohar Parrikar Health: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बारे में राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं. इससे हमारे मन में उनको लेकर गहरी आशंका पैदा हो रही है. अगर सीएम पर्रिकर इस दुनिया में नहीं रहे तो उनका उठाला करो, श्राद्ध करो.

Advertisement
Congress leader controversial remark on Goa CM Manohar Parrikar
  • October 29, 2018 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पणजीः Goa CM Manohar Parrikar Health: गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बारे में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं. वह न तो सार्वजनिक तौर पर और न ही निजी तौर पर दिखाई दिए हैं. हमारे मन में शक पैदा हो रहा है कि वह जिंदा हैं भी या नहीं. अगर पर्रिकर नहीं रहे तो उनका उठाला करो, उनका श्राद्ध करो.

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु ने कहा, ‘गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर कहीं नहीं दिखते हैं, न ही सार्वजनिक रूप से और न ही व्यक्तिगत रूप से. इससे हमारे मन में संदेह पैदा होता है कि सीएम हैं भी या नहीं. अगर सीएम पर्रिकर नहीं रहे तो उनका उठाला और श्राद्ध करो.’ देशप्रभु ने आरोप लगाया कि सीएम पर्रिकर के इर्द-गिर्द रहने वाले अधिकारी और बीजेपी के नेता अवैध तरीके से राज्य के निर्णय ले रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते 14 अक्टूबर को मनोहर पर्रिकर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से गोवा ले जाया गया था. उसके बाद से वह कहीं दिखाई नहीं दिए. बीजेपी की ओर से बताया गया कि उनके निजी आवास को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. उनका इलाज चल रहा है. वह अपने परिवार के साथ पूरी तरह सुरक्षित हैं. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को कहा था कि सीएम मनोहर पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रसित हैं. वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र देशप्रभु के बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. बीजेपी की गोवा इकाई के महासचिव सदानंद शेट तनावडे ने कहा कि जितेंद्र देशप्रभु अगर ऐसा बयान दे रहे हैं तो इसका मतलब वह वाकई हताशा में हैं. बीजेपी उनके बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग करती है.

मनोहर पर्रिकर ही रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव: अमित शाह

 

Tags

Advertisement