Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का खुलासा, इस वजह से अब नहीं चलाते स्कूटर

गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का खुलासा, इस वजह से अब नहीं चलाते स्कूटर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. पहले बगैर किसी लाव-लश्कर के अक्सर मनोहर पर्रिकर गोवा की सड़कों पर स्कूटी/स्कूटर चलाते दिख जाया करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने टू-व्हीलर चलाना छोड़ दिया है. अब सीएम मनोहर पर्रिकर ने खुद इसकी वजह बताई है. सीएम पर्रिकर ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि वह किसी हादसे की आशंका को देखते हए अब स्कूटर नहीं चलाते हैं और न ही किसी के साथ बैठते हैं.

Advertisement
Manohar Parrikar
  • January 15, 2018 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. पहले बगैर किसी लाव-लश्कर के अक्सर मनोहर पर्रिकर गोवा की सड़कों पर स्कूटी/स्कूटर चलाते दिख जाया करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने टू-व्हीलर चलाना छोड़ दिया है. अब सीएम मनोहर पर्रिकर ने खुद इसकी वजह बताई है. सीएम पर्रिकर ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि वह किसी हादसे की आशंका को देखते हए अब स्कूटर नहीं चलाते हैं.

गोवा के कानाकोना में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम पर्रिकर ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं अब भी स्कूटर पर सफर करता हूं? मैं उनसे कहता हूं कि अब नहीं करता. मेरे दिमाग में काम को लेकर कई तरह की सोच चलती रहती हैं. स्कूटर चलाते समय अगर मेरा दिमाग कहीं और है तो फिर मैं किसी हादसे का शिकार हो सकता हूं. इसलिए अब स्कूटर नहीं चलाता हूं और न ही किसी के साथ स्कूटर पर बैठता हूं.’

पर्रिकर ने आगे कहा कि राज्य सरकार गोवा की सड़कों पर हादसों में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. बताते चलें कि बतौर सीएम मनोहर पर्रिकर अक्सर गोवा के स्थानीय बाजारों में खरीदारी के लिए स्कूटर पर निकल जाते थे. लोग उनकी इसी सादगी के कायल हैं. साधारण से कपड़े और सैंडल सीएम मनोहर पर्रिकर की अब पहचान बन चुके हैं. हाल में उन्होंने पैसेंजर ट्रेन में भी सफर किया था. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों से खूब बातचीत की और यात्रियों ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी लीं. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

 

..जब अचानक पैसेंजर ट्रेन में लोगों के बीच पहुंचे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर, दंग रह गए लोग, ली सेल्फी

 

 

Tags

Advertisement