गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मडगांव से कुम्टा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना था लेकिन उन्होंने हेलिकॉप्टर से जाने के बजाय ट्रेन से जाना तय किया. उनकी ट्रेन काफी लेट थी, जिसके बाद उन्होंने स्टेशन पर मौजूद पैसेंजर ट्रेन से जाने का फैसला किया. पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे लोग सीएम को अपने बीच दंग रह गए. सीएम पर्रिकर ने लोगों से खूब बातचीत की और लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को एक बार फिर अपने उसी सादगी से भरे अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वह जनता में खासा लोकप्रिय हैं. सीएम पर्रिकर को गोवा के कुम्टा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना था लेकिन उन्होंने हेलिकॉप्टर से जाने के बजाय ट्रेन से जाना तय किया. बगैर किसी सूचना के सीएम को रेलवे स्टेशन पर देख रेलवे अधिकारी भी सकते में आ गए. आनन-फानन में रेलवे ने सीएम के लिए पैसेंजर ट्रेन में स्पेशल कोच की व्यवस्था की लेकिन पर्रिकर ने पैसेंजर ट्रेन के साधारण कोच में सफर करने का फैसला किया.
रविवार का दिन मंगलुरु पैसेंजर ट्रेन (56641) में सफर करने वालों के लिए बेहद खास रहा. दरअसल ये वो दिन था जब आम लोगों ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के साथ बेझिझक होकर खूब बातचीत की. इतना ही नहीं, लोग इस दिन को अपनी यादों में सहेज कर रखने के लिए सीएम पर्रिकर के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. दरअसल मनोहर पर्रिकर को मडगांव से कुम्टा एक कार्यक्रम में जाना था. उन्होंने ट्रेन से कुम्टा जाना तय किया. गोवा के प्रशासनिक अधिकारियों ने तय समयानुसार कुम्टा के लिए चल रही ट्रेनों के बारे में जानकारी ली.
जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में पर्रिकर का टिकट बुक कराया गया. रविवार को सीएम पर्रिकर तय समय पर स्टेशन पहुंच गए लेकिन उनकी ट्रेन काफी लेट थी. जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद एकमात्र ट्रेन मंगलुरु पैसेंजर उस रूट पर जा रही थी. रेलवे प्रशासन ने फौरन सीएम के लिए पैसेंजर ट्रेन में स्पेशल कोच लगाने की व्यवस्था की लेकिन सीएम ने इससे इनकार कर दिया और वह सामान्य नागरिक की तरह पैसेंजर ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट के सेकेंड क्लास में बैठ गए. सूबे के सीएम को अपने बीच पाकर लोग हैरान रह गए. कुम्टा पहुंचने तक सीएम पर्रिकर ने लोगों से खूब बातचीत की और सफर का आनंद लिया. इस दौरान सीएम ने लोगों के निवेदन पर उनके साथ सेल्फी भी ली.
गौरतलब है कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर इंजीनियर रह चुके हैं. पर्रिकर एक जननेता के तौर पर जाने जाते हैं. मनोहर पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इस साल गोवा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद तत्कालीन सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर की जगह पर मनोहर पर्रिकर को सीएम बनाया गया. मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री रहते हुए ही भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और सीमा पार चल रहे आतंक के अड्डों को तहस-नहस करते हुए दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतारा था.
राहुल को कांग्रेस की कमान सौंप क्या अब सोनिया गांधी सच में राजनीति से रिटायरमेंट ले चुकी हैं?
गुजरात: सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच बढ़ी कलह, इस्तीफा दे सकते हैं नितिन पटेल