Advertisement

जाओ राजनीति करो…घर हम चलाएंगे, प्रशांत किशोर ने पहली बार कराया पत्नी का परिचय

पटना: राजनीतिक सलाहकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर करीब दो साल से बिहार का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में हुए महिला सम्मेलन में उन्होंने बताया कि ऐसा किसका समर्थन है और उनके पीछे कौन सी ताकत है, जिसकी वजह से वह यह सब कर पा रहे हैं और राजनीति में आगे बढ़ रहे […]

Advertisement
जाओ राजनीति करो…घर हम चलाएंगे, प्रशांत किशोर ने पहली बार कराया पत्नी का परिचय
  • August 26, 2024 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: राजनीतिक सलाहकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर करीब दो साल से बिहार का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में हुए महिला सम्मेलन में उन्होंने बताया कि ऐसा किसका समर्थन है और उनके पीछे कौन सी ताकत है, जिसकी वजह से वह यह सब कर पा रहे हैं और राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं।

पत्नी ने कहा बिहार में जो करना है करो

प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय कराते हुए कहा कि उन्होंने अपना मेडिकल प्रोफेशन छोड़कर पूरे परिवार की जिम्मेदारी ली और कहा कि जाओ और बिहार में जो करना है करो, परिवार की जिम्मेदारी मैं लेती हूं। पीके ने आगे कहा, आज हमने अपनी पत्नी को पहली बार आपसे मिलवाने के लिए बुलाया है। मेरी पत्नी का नाम डॉ. जाह्नवी है। उन्होंने आगे कहा, हम उन्हें आपसे इसलिए नहीं मिलवा रहे हैं कि वह मेरी पत्नी हैं, हम उन्हें इसलिए मिलवा रहे हैं कि आपका भाई जो काम कर पा रहा है, वह इसलिए कर पा रहा है क्योंकि उसकी पत्नी ने परिवार की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने यह भी कहा, जन सुराज में जितने भी पुरुष काम कर रहे हैं, वे इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आप जैसी महिला उनके पीछे खड़ी हैं और कह रही हैं कि जाओ राजनीति करो, हम खाना बनाएंगे, हम बच्चों का ख्याल रखेंगे। जब आप हमारा बोझ उठा रहे हैं, तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम आपको आपके हक से ज्यादा दें।

पत्नी ने भी किया पीके का समर्थन

जहां एक तरफ प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय कराया, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी भी पहली बार प्रशांत किशोर का समर्थन करती नजर आईं। जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए नए आंदोलन के बारे में वे क्या कहेंगी, तो जाह्नवी दास ने जवाब दिया, मैं उनका पूरा समर्थन करती हूं। आपको बता दें प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी से हैं और वह पेशे से डॉक्टर हैं।

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस के दिग्गज सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन, कई दिनों से थे बीमार

Advertisement