नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा दायर याचिका को रद्द कर दिया. जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर डंपर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. मिश्रा की याचिका को रद्द करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि हम जानते हैं कि विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं इसलिए आप जाइए और चुनाव लड़िए. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस केस में कोई दम नहीं है जिसके चलते जबलपुर उच्च न्यायालय भी इसे पहले ही खारिज कर चुका है.
आपको बता दें कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह के खिलाफ डंपर घोटाले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका को जबलपुर उच्च न्यायाल पहले ही खारिज कर चुका है. न्यायमूर्ति एस.के सेठ और न्यायमूर्ति ऐके श्रीवास्तव की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए इसे अयोग्य करार देते हुए खारिज कर दिया था. न्यायासल ने कहा था कि कांग्रेस की ओर से दायर की गई याचिका में उठाए गए सवाल सुनवाई के योग्य नहीं है, लिहाजा इसे खारिज किया जाता है.
क्या है पूरा मामला?
केके मिश्रा की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि शिवराज सिंह चौहान 29 नवम्बर, 2005 को राज्य के सीएम बने थे. चार अप्रैल 2006 को उन्होंने चुनाव के लिए नामांकन भरा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के बैंक खाते में दो लाख, 30 हजार की राशि होने की बात कही थी. याचिका में कहा गया कि उस राशि से दो करोड़ के डंपर नहीं खरीदे जा सकते थे लेकिन खरीदे गए चारो डंपर सीएम की पत्नी साधना सिंह के नाम पर दर्ज थे. याचिका में आरोप लगाया गया था कि इस मामले का खुलासा होने पर रीवा के आरटीओ कार्यालय के दस्तावेजों में हेराफेरी की गई और रिकॉर्ड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…