नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करके जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके गिरफ्तार किया गया है। अगर इन एजेंसियों का सदुपयोग करना हो तो मुझे तीन घंटे के लिए सीबीआई और ईडी दे दीजिए। मोदी जी भी अंदर चले जाएंगे, अमित शाह भी चले जाएंगे और अडानी भी चला जाएगा। वो जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं मै सदुपयोग करके दिखा दूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि ‘ईडी ने आठ वर्षों में 3000 केस किए हैं, जिसमें से 0.5 फीसदी केस सही पाए गए बाकि सारा झूठा पाया गया। जिस संस्था का कनविक्शन रेट 0.5 फीसदी है उसने सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की। जिस संस्था ने तमाम तरीके की जांच कर ली और कोई सबूत नहीं मिला वो सीबीआई मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।’
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, ‘ऐसे में इस बात पर बिल्कुल आश्चर्य मत कीजिएगा कि किसी सुबह दिलीप पांडेय उठ रहे हैं, किसी दिन संजय सिंह उठ रहे हैं और किसी दिन कोई और मंत्री उठ रहा है। हम लोग तैयार हैं इसके लिए जब चाहो, जिस वक्त चाहो, जहां चाहो गिरफ्तार करो, लाठी चलाओं, मुकदमे करो जो मन में आए करो लेकिन इसके बावजूद मोदी-अडानी घोटाले से मुंह नहीं छिपा पाओगे मोदी जी। अडानी के नौकरों से हम लोग डरने वाले नहीं।’
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…