Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नायक फिल्म के अनिल कपूर बने आप सांसद, कहा-“मुझे तीन घंटे दे दीजिए सीबीआई-ईडी, मोदी-शाह-अडानी चले जाएंगे अंदर”

नायक फिल्म के अनिल कपूर बने आप सांसद, कहा-“मुझे तीन घंटे दे दीजिए सीबीआई-ईडी, मोदी-शाह-अडानी चले जाएंगे अंदर”

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करके जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया है। तीन घंटे के लिए ईडी और सीबीआई को मांगा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय […]

Advertisement
मुझे तीन घंटे दे दीजिए सीबीआई-ईडी, मोदी-शाह-अडानी चले जाएंगे अंदर
  • February 28, 2023 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करके जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया है।

तीन घंटे के लिए ईडी और सीबीआई को मांगा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके गिरफ्तार किया गया है। अगर इन एजेंसियों का सदुपयोग करना हो तो मुझे तीन घंटे के लिए सीबीआई और ईडी दे दीजिए। मोदी जी भी अंदर चले जाएंगे, अमित शाह भी चले जाएंगे और अडानी भी चला जाएगा। वो जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं मै सदुपयोग करके दिखा दूंगा।

आम आदमी पार्टी के दो मंत्री हैं जेल

उन्होंने आगे कहा कि ‘ईडी ने आठ वर्षों में 3000 केस किए हैं, जिसमें से 0.5 फीसदी केस सही पाए गए बाकि सारा झूठा पाया गया। जिस संस्था का कनविक्शन रेट 0.5 फीसदी है उसने सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की। जिस संस्था ने तमाम तरीके की जांच कर ली और कोई सबूत नहीं मिला वो सीबीआई मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।’

जब चाहो, जहां चाहो मुकदमे करो या गिरफ्तार

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, ‘ऐसे में इस बात पर बिल्कुल आश्चर्य मत कीजिएगा कि किसी सुबह दिलीप पांडेय उठ रहे हैं, किसी दिन संजय सिंह उठ रहे हैं और किसी दिन कोई और मंत्री उठ रहा है। हम लोग तैयार हैं इसके लिए जब चाहो, जिस वक्त चाहो, जहां चाहो गिरफ्तार करो, लाठी चलाओं, मुकदमे करो जो मन में आए करो लेकिन इसके बावजूद मोदी-अडानी घोटाले से मुंह नहीं छिपा पाओगे मोदी जी। अडानी के नौकरों से हम लोग डरने वाले नहीं।’


Advertisement