नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी ईमेल के जरिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को मिली थी। इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने आरोपी ने विश्वविद्यालय से 2 लाख रुपये की डिमांड की है। धमकी देने वाले ने कहा है कि-यदि उसको बताए गए समय पर पैसे नहीं मिले तो हम AMU कैंपस को बम से उड़ा देंगे।
जानकारी के अनुसार यह धमकी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित मुस्लिम विश्वविद्यालय गुरुवार के दिन मिली। धमकी भरा गुमनाम ईमेल मिलने से पूरी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। ईमेल में कहा गया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर विस्फोट किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि जिसने धमकी दी है उस आरोपी ने एक यूपीआई नंबर दिया है। इस यूपीआई नंबर के जरिए 2 लाख रुपये की डिमांड की गई है। यह मेल AMU के रजिस्ट्रार, पीआरओ, डीएसडब्ल्यू प्रॉक्टर, डीन सहित कई विभागों के अध्यक्षों को भी भेजा गया है।
एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय ने मेल मिलने के बाद इस मामले को लेकर थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने गुमनाम मेल का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने भी इस मामलो को गंभीरता से लेते हुए कैंपस परिसर के अंदर सर्च अभियान चलाया। इसके बाद कैंपस और उसके आसपास पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली का कहना है कि ये धमकी भरा मेल AMU के अधिकारियों को मिला है और इसमें पूरे कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
कैंपस में सर्च अभियान के साथ-साथ पुलिस ने आरोपी की भी तलाश शुरु कर दी है। प्रॉक्टर का कहना है कि ये धमकी वाला मेल कहां से और किसकी तरफ से भेजा गया है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसमें एक यूपीआई नंबर है उसी के जरिए से हो सकता है कुछ पता चल जाए। UPI आईडी के जरिये धमकी भेजने वाले ने 2 लाख रुपये की मांग की है। धमकी देने वाले में मेल में साफ-साफ कहा है कि अगर उसे कैंपस वालों ने पैसे नहीं दिए तो हम कैंपस को बम से उड़ा देंगे। वहीं इस मामले की जांच के लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को भी एक्टिवेट किया गया है। इसके साथ ही साइबर टीम और एसओजी टीम को भी ईमेल की जांच करने के लिए लगा दिया गया है। AMU कैंपस में फोर्स भी तैनात की गई है।
Also Read…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…