लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे. अभी तक आपने किसी बदमाश को बड़े बिजनेसमैन से रंगदारी मांगते सुना होगा, लेकिन एक ऐसा भी बदमाश है जिसने हापुड़ एसपी के सरकारी नंबरों पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे. अभी तक आपने किसी बदमाश को बड़े बिजनेसमैन से रंगदारी मांगते सुना होगा, लेकिन एक ऐसा भी बदमाश है जिसने हापुड़ एसपी के सरकारी नंबरों पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इसके साथ ही बदमाश ने दस लाख रुपये ना देने पर परिवार एवं हापुड़ एसपी को भी जलाकर मारने की धमकी दी है।
आपको बता दें कि बदमाश ने 27 फरवरी 2023 को एसपी हापुड़ के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर फोन किया था और उस कॉल को तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने रिसीव किया था. कॉल रिसीव करते ही अपना नाम रोहित सक्सेना बताते हुए हेड कांस्टेबल रोहित कुमार से कहा कि अपने कप्तान से बात कराओ, इसके बाद हेड कांस्टेबल से बदतमीज से बात करते हुए कहा कि अपने एसपी अभिषेक वर्मा से कह देना कि 10 लाख रुपए बरेली भिजवा दे, अगर ऐसा नहीं किया तो परिवार के साथ उसे भी जिंदा जलाकर मार दूंगा।
बदमाश ने बदतमीजी से बात करते हुए हेड कांस्टेबल से गाली गलौज भी की और इसके बाद हेड कांस्टेबल ने फोन काट दिया. उसी दिन शाम को हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के सीयूजी नंबर पर बदमाशों द्वारा कॉल की गई, इस कॉल के द्वारा भी 10 लाख रुपए रंगदारी देने की मांग की. मामले के कुछ दिन बाद बदमाश रोहित सक्सेना द्वारा हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी पेज बनाया और उस पेज के डीपी पर महिला सब इंस्पेक्टर का फोटो लगाया. इतना ही नहीं, प्रोफाइल कवर फोटो पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा का फोटो भी लगाया, जिसके बाद हेड कांस्टेबल अनुज कुमार द्वारा हापुड़ नगर कोतवाली में तहरीर देकर एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद हापुड़ एसपी द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा कि बदमाश रोहित सक्सेना जनपद बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर पहले से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आठ मुकदमा दर्ज है. जिसके ऊपर अब हापुड़ में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस