भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी एनजीओ के हॉस्टल (चिल्ड्रेन होम) से 26 बच्चियों (Girls Missing from Shelter Home) के गायब होने का मामला सामने आया है. भोपाल में यह बालिका गृह बिना अनुमति के चलाया जा रहा था. बता दें कि गायब होने वाली बच्चियां गुजरात, झारखंड, राजस्थान, समेत मध्य प्रदेश के रायसेन, सीहोर, बालाघाट और छिंदवाड़ा की रहने वाली थीं. पुलिस ने बिना अनुमति गृह चलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह पूरा मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने परवलिया में संचालित इस आंचल बालिका छात्रावास का औचक दौरा किया. इस दौरान जब उन्होंने रजिस्टर चेक किया तो हैरान रह गए. दरअसल, रजिस्टर में 68 बच्चियों की एंट्री थी लेकिन उनमें से 26 बच्चियां (Girls Missing from Shelter Home) गायब थीं. जब इसके संचालतक अनिल मैथ्यू से इस बारे में पूछताछ की गई तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस में इसकी सूचना दी गई. एफआईआर के अनुसार, बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे इस चिल्ड्रेन होम में कई अनियमितताएं पाई गई हैं.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे इस बालिका गृह में लड़कियों से ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस करवाई जा रही थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बालिका गृह में 6 से 18 साल की आयु की 40 से ज्यादा लड़कियों में ज्यादातर हिंदू हैं. मालूम हो कि इस मामले को लेकर प्रियंक कानूनगो ने मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को भी पत्र लिखा है
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है. उन्होंने सरकार से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
Also Read:
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…