जयपुर: प्यार शब्द सुनने में ही बहुत प्यारा लगता है. हम जानते हैं कि, प्यार किसी से भी हो सकता है. चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर. लेकिन कुछ लोगों की वजह से प्यार जैसा शब्द को बदनाम कर दिया है.
दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि, राजस्थान के अलवर से एक इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर, पति को ही मार दिया. महिला की शादी दो साल पहले लव मैरिज हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शादी पहले हो चुकी थी और उसकी एक बच्ची भी थी. इसके बाद महिला को एक इंद्रपाल नाम के एक शख्स से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी भी कर लेती है.
शादी होने के बाद भी महिला का संबंध अन्य पुरुषों से चल रहा था. जब पति ने उसे इस बात के लिए ठोका, तो उसने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर उसे रास्ते से ही हटा डाला. पुलिस ने महिला और दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले इंद्रपाल ने 2 साल पहले सिरसा की रहने वाली राशि से शादी किया था. राशि पहले से ही शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी थी, लेकिन ये सब को देखते हुए भी, इंद्रपाल ने शशि को अपनाया और शादी करली.
शादी के बाद इंद्रपाल और शशि भिवाड़ी के खुशखेड़ा के पास आनंदा ग्रीन सोसाइटी में किराए का मकान लेकर रहने लगे. ज्यादा समय बीत जाने के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ.
बता दें कि शशि खुशखेड़ा में एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करती थी. शादी होने के बाद भी शशि का संबंध अनजान लोगों से बनने लगा. इंद्र्पाल की फ्लैट के ठीक फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में हैदराबाद का बालकांत और फरीदाबाद का कुलदीप किराए लेकर रहता था. वो दोनों भी खुशखेड़ा में प्राइवेट जॉब करते थें.
शशि का कुलदीप और बॉलकांत दोनों से अवैध संबंध थें. रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रपाल की वजह से दोनों आशिक को शशि से मिलने में परेशानी होती थी. जिस वजह से दोनों को शशि के घर में जाने के लिए दिक्कत होती थी. ऐसे में तीनों ने मिलकर, इंद्रपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
बालकांड और कुलदीप ने शशि को भिवाड़ी की एक दूसरी सोसाइटी में किराए का कमरा दिलवाया. जहां शशि अपने दोनों बच्चों को लेकर रहने लगी. जब शशि बिना बताए घर से चली गई, तो इंद्रपाल परेशान था. शशि के दोनों आशिक ने कहा कि, उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है.
जिसके बाद इंद्रपाल परेशान होकर उसकी तलाश करने लगा. इसी बीच कुलदीप और बालकांत ने इंद्रपाल से कहा कि, तिजारा में एक बाबा है, जो उसकी पत्नी के बारे में बता सकते हैं. ऐसे में इंद्रपाल 28 तारीख को तिजारा निकला.
दोनों आशिक इंद्रपाल का स्कुटी से पीछा करने लगे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में धारदार हथियार से इंद्रपाल का गला काट दिया, फिर दोनों वहां से भाग निकले. 29 जून की सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने बाइक नंबर प्लेट से इंद्रपाल की पहचान की.
वहीं पुलिस ने जब पता लगाया, तो पता चला कि, उसके दो आशिक थें, जिनके साथ मिलकर उसने ये वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस कॉल डिटेल्स और अन्य सबूतों के तौर पर शशि को गिरफ्तार कर लिया है. उन से सख्ती से पूछताछ के बाद शशि ने हत्या का खुलासा किया.
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…