Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रेमिका ने शादी करने से किया इंकार , प्रेमी ने गर्म रॉड से लिखा ऐसा जगह नाम, देख के दंग रह जाएंगे आप…

प्रेमिका ने शादी करने से किया इंकार , प्रेमी ने गर्म रॉड से लिखा ऐसा जगह नाम, देख के दंग रह जाएंगे आप…

यूपी: आज जो वारदात सामने आई है जो बेहद दुखद है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि कुछ लोग प्यार को बदनाम कर दिए है. जी हां, ये सनसनीखेज मामला यूपी के लखीमपुर जिले का है. जब प्रेमिका ने शादी करने से मना किया तो, दबंग प्रेमी ने लोहे की गर्म रॉड से […]

Advertisement
Girlfriend refused to marry, wrote her name with hot iron rod, you will be stunned to see...
  • April 27, 2024 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

यूपी: आज जो वारदात सामने आई है जो बेहद दुखद है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि कुछ लोग प्यार को बदनाम कर दिए है. जी हां, ये सनसनीखेज मामला यूपी के लखीमपुर जिले का है. जब प्रेमिका ने शादी करने से मना किया तो, दबंग प्रेमी ने लोहे की गर्म रॉड से प्रेमिका चेहरे पर सटा देता है और फिर चेहरे पर अपना नाम लिख देता है. बता दें कि वो सिर्फ एक गाल पर ही नाम नहीं बल्कि दोनों गालों पर नाम लिख देता है.

प्रेम संबंध कई सालो से चल रहा था

बताया जाता है कि धौरहरा थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले अमन नाम के लड़के का प्रेम संबंध कई सालो से चल रहा था, लेकिन अभी हाल में अमन ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए कहा, जिस पर प्रेमिका इंकार कर देती है. इस बात पर अमन को गुस्सा आ जाता है और वह फिर गर्म रॉड से प्रेमिका के चेहरे पर अपना नाम लिख देता है. वहीं युवती ने शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश करना शुरू कर दी है.

मां और बहन ने दिया बेटे का साथ

पीड़िता ने बताया कि वो दुकान गई हुई थी और अमन उसका मुंह दबाकर अपने घर ले गया. वहीं वो घर में लाने के बाद पहले प्रेमिका के साथ गलत काम  करता है और फिर जब लड़की शादी करने से मना कर देती है तो, अमन गर्म रॉड सटाकर उसके गालों पर नाम लिख देता है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी जब ये सब कर रहा था तब उसकी मां और बहन ने लड़की को पकड़ी हुई थी. वहीं लड़की चिल्लाती रही और कोई बचाने के लिए नहीं आया. युवती का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए , हम उस लड़के को सजा दिलवाना चाहते हैं.

 

ये भी पढ़ें: गुजरात और राजस्थान में ड्रग्स की 3 फैक्ट्रियों का  हुआ पर्दाफाश, आखिर ड्रग्स कहा भेजे जा रहे थे, पढ़ें पूरी स्टोरी…

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

 

Advertisement