Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • देर रात गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड छुप कर लड़ा रहे थे इश्क़, घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ा, सुना दिया ये फरमान

देर रात गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड छुप कर लड़ा रहे थे इश्क़, घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ा, सुना दिया ये फरमान

पटना: बिहार के बांका जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथाडीह गांव में एक प्रेमी जोड़े को खुलेआम इश्क़ लड़ाते हुए पकड़ा गया. इसके बाद गांव वालों ने ऐसा फरमान सुनाया की आप भी सुन कर चौक जाएंगे। बता दें घरवालों और गांव वालों ने मिलकर उनका निकाह […]

Advertisement
Girlfriend and boyfriend, Bihar News, mathania Village
  • November 2, 2024 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: बिहार के बांका जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथाडीह गांव में एक प्रेमी जोड़े को खुलेआम इश्क़ लड़ाते हुए पकड़ा गया. इसके बाद गांव वालों ने ऐसा फरमान सुनाया की आप भी सुन कर चौक जाएंगे। बता दें घरवालों और गांव वालों ने मिलकर उनका निकाह करवा दिया। गांव के सरपंच और उप सरपंच की पहल से यह निकाह संपन्न हुआ और अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

पहले की जमकर पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़े की पहचान गुड्डू और मुस्कान के रूप में हुई है, जो महथाडीह गांव के ही निवासी हैं। गांव वालों के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। वहीं शुक्रवार रात कुछ ग्रामीणों ने उन्हें एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद गुड्डू की जमकर पिटाई की गई और दोनों को बंधक बना लिया गया।

कैसे हुई शादी

मामला बढ़ता देख गांव के सरपंच जहरा बेगम और उपसरपंच वजीह हुसैन मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने गांव वालों से बात कर प्रेमी जोड़े को छुड़वाया। वहीं इसके बाद दोनों के परिवार वालों से शादी को लेकर चर्चा की गई। दोनों परिवारों की सहमति मिलने पर, गांव में ही काजी मौलाना मुन्ना को बुलाकर गुड्डू और मुस्कान का निकाह पढ़वाया गया। वहीं शादी के बाद गुड्डू और मुस्कान ने खुशी जाहिर की।

आपसी सहमति से करवा दिया विवाह

यह घटना अभी पुलिस की जानकारी में नहीं आई है, परंतु गांव में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसी घटनाएं पहले भी देखी गई हैं, जहां प्रेम संबंध के मामले में समुदाय ने आपसी सहमति से विवाह करवा दिया हो। हाल ही में झारखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में भी ऐसा ही एक मामला हुआ था, जिसमें युवक और युवती को एक साथ देखकर ग्रामीणों ने शादी करवा दी थी।

ये भी पढ़ें: जिस घर में छिपे आतंकी उसे सेना ने उड़ाया, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली घाटी, चारों तरफ भगदड़

Advertisement