दिल्ली में मनचलों द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छात्रा पर वीर्य से भरे गुब्बारे फेंकने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्राओं पर सीमेन से भरे गुब्बारे फेंकने का मामला सामने आया है. इस बार एक लड़की ने ही छात्राओं पर ऐसे गुब्बारे फेंके. आरोपी लड़की के परिजनों ने छात्राओं से लिखित तौर पर माफी मांगी.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कुछ मनचले होली के नाम पर फूहड़ता का खेल खेल रहे हैं. हाल में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर वीर्य से भरे गुब्बारे फेंकने का मामला सामने आया था. पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ मनचलों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. अब जानकारी मिल रही है कि इस घिनौने खेल में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला दिल्ली की अमर कॉलोनी का है, जहां लेडी श्रीराम कॉलेज की दो छात्राओं पर एक लड़की ने ही सीमेन से भरे गुब्बारे फेंके.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्राएं अपने घर जा रही थीं कि इसी दौरान उनके ऊपर किसी ने गुब्बारे फेंके. छात्राओं ने पाया कि गुब्बारों के अंदर अलग तरह का चिपचिपा पदार्थ भरा हुआ था, जिससे उनके कपड़ों पर सफेद धब्बे पड़ गए. दरअसल वह गुब्बारे वीर्य से भरे थे. उन्होंने गुब्बारे फेंकने वाली लड़की के परिजनों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपी लड़की के परिजनों ने छात्राओं से लिखित तौर पर माफी मांगी. पीड़ित छात्राओं ने कहा, ‘गुब्बारा फेंकना होली खेलने का तरीका हरगिज नहीं है. हमें अपनी सोच को बदलना होगा.’
Victim says, 'The balloons that were thrown on us, had some kind of gooey material coming out of them. We took a written apology from the family of the girl. We need to change the mindset of people who say that 'balloons phenkna toh holi khelne ka tareeka hai. No, it is not'. pic.twitter.com/MKOTYrFa8v
— ANI (@ANI) February 28, 2018
लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्राओं में इस घटना से खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि होली के नाम पर ‘बुरा न मानो होली है’ कहते हुए आपको लड़कियों को छेड़ने का अधिकार नहीं मिल जाता है. बताते चलें कि इससे पहले डीयू में पढ़ने वाली पूर्वोत्तर की छात्रा पर भी कुछ मनचलों ने वीर्य से भरे गुब्बारे फेंके थे. जिसपर खासा बवाल भी हुआ था. छात्राओं का कहना है कि राजधानी को महफूज बताने वाली दिल्ली पुलिस उन्हें कुछ मनचलों से सुरक्षित नहीं रख पा रही है. पुलिस ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि गुरुवार से मनचलों के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चलाएगी. कुछ इलाकों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने पेट्रोलिंग कराने की बात कही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का आरोप, गुब्बारे में वीर्य भरकर लड़कियों को मार रहे हैं मनचले