पटना: पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना सामने आई है। बात दें स्कूल में कक्षा 9 की छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं छात्राओं की हालत देखकर शिक्षकों के होश उड़ गए। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत बीमार छात्राओं को इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा। घटना के बाद विद्यालय ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी और अभिभावकों को इसकी सूचना दी। हालांकि पेरेंट्स ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ स्कूल पहुंची। हालांकि, जब तक टीम पहुंची, तब तक स्कूल प्रशासन ने छुट्टी दे दी थी और सभी बच्चों को घर भेज दिया गया था। स्थानीय पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम सिंह ने बताया कि टीम ने बाद में निजी क्लिनिक में जाकर कुछ छात्राओं का इलाज किया।
स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता शिखा ने बताया कि बीमार छात्राओं को उनके अभिभावकों ने स्थानीय डॉक्टरों से इलाज करवाया। हालांकि, 2 छात्राओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें मसौढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की संभावना है। इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूल में ठंड के दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: दूध की डेयरी में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा जले
राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किले बढ़ गई…
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…