नई दिल्ली : राजधानी से टीचर द्वारा 5वीं क्लास की छात्रा को छत से नीचे फेंकने के मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. आज आरोपी टीचर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपी टीचर को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी टीचर अब 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगी. बता दें, यह मामला शुक्रवार को सामने आया. जहां नगर निगम स्कूल की दो टीचरों ने आपसी लड़ाई के बीच पांचवी कक्षा की छात्रा को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. बच्ची को गंभीर चोंटे आईं. इस समय हिंदुत्व अस्पताल में पीड़िता का इलाज किया जा रहा है.
डीबीजी रोड थाना पुलिस को इस बारे में जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की टीचर ने पहली मंज़िल से नीचे फेंक दिया था. इससे पहले टीचर ने उसकी खूब पीटाई भी की थी.
इस हादसे में घायल बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है जिसके बाद उसे इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि फ़िलहाल बच्ची खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. गवाहों के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
इस घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि टीचर ने पहले उसे कैंची से मारा, फिर टीचर उसके बाल काटने लगी. इसके बाद जब पुलिस ने पीड़ित छात्रा से पूछा कि उसे छत से भी फेंका गया था तो उसने हाँ में जवाब दिया. पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी नहीं थी फिर भी टीचर ने उसके साथ ऐसा किया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…