November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi : 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगा छात्रा को पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर
Delhi : 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगा छात्रा को पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर

Delhi : 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगा छात्रा को पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 17, 2022, 8:37 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : राजधानी से टीचर द्वारा 5वीं क्लास की छात्रा को छत से नीचे फेंकने के मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. आज आरोपी टीचर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपी टीचर को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी टीचर अब 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेगी. बता दें, यह मामला शुक्रवार को सामने आया. जहां नगर निगम स्कूल की दो टीचरों ने आपसी लड़ाई के बीच पांचवी कक्षा की छात्रा को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. बच्ची को गंभीर चोंटे आईं. इस समय हिंदुत्व अस्पताल में पीड़िता का इलाज किया जा रहा है.

ये है पूरा मामला

डीबीजी रोड थाना पुलिस को इस बारे में जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की टीचर ने पहली मंज़िल से नीचे फेंक दिया था. इससे पहले टीचर ने उसकी खूब पीटाई भी की थी.

इस हादसे में घायल बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है जिसके बाद उसे इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि फ़िलहाल बच्ची खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. गवाहों के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित बच्ची ने क्या कहा?

इस घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि टीचर ने पहले उसे कैंची से मारा, फिर टीचर उसके बाल काटने लगी. इसके बाद जब पुलिस ने पीड़ित छात्रा से पूछा कि उसे छत से भी फेंका गया था तो उसने हाँ में जवाब दिया. पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी नहीं थी फिर भी टीचर ने उसके साथ ऐसा किया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन