महाराष्ट्र: नशा करना आज के समय में आम हो चुका है, चाहे वो फिर लड़के हो फिर लड़कियां. वहीं इस बार नशे में टल्ली तीन लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. बता दें कि ये स्टोरी महाराष्ट्र के पालघर का है. वहीं ये सारा मामला विरार के एक रेस्टोरेंट और बार के सामने […]
महाराष्ट्र: नशा करना आज के समय में आम हो चुका है, चाहे वो फिर लड़के हो फिर लड़कियां. वहीं इस बार नशे में टल्ली तीन लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. बता दें कि ये स्टोरी महाराष्ट्र के पालघर का है. वहीं ये सारा मामला विरार के एक रेस्टोरेंट और बार के सामने का है. जिस वक्त ये टल्ली लड़कीयां तमाशा कर रही थी, तब वहां पर खड़े लोग इस मंजर का लुफ्त उठा रहे थे.
वहीं इसी बीच ये सब कुछ देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. वहीं मौके पर पुलिस टीम पहुंची और फिर उसके बाद जो हुआ लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया. अब सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी बात हुई होगी जो, लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया. बता दें कि पुलिस को लड़कियों के तमाशे को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
विरार में रेस्टोरेंट और बार से निकलने के बाद इन लड़कियों का ड्रामा शुरू होता है. वहीं इस ड्रामा को देखकर अच्छी खासी भीड़ जुट जाती हैं. वहीं पुलिस को देखकर लड़कियां गाली गलौज करना शुरू कर देती हैं. इसी बीच एक लड़की जाकर पुलिस वाले का वर्दी को पकड़ लेती है.
Maharashtra: A surprising case has come to light in Virar. Here three drunk girls created a high voltage drama. Seeing the police, the girls started abusing and one girl even grabbed the policeman's uniform.#Maharashtra #Palghar #Virar #Crime #MaharashtraPolice #ViralVideos… pic.twitter.com/sYfp7NBDM8
— POWER CORRIDORS (@power_corridors) May 9, 2024
बता दें कि पुलिस से भिड़ रही लड़कियां ने जमकर पुलिस वालों के साथ बदसलूकी से पेश आई, फिर वह धक्का मुक्की भी करने लगी. वहीं इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं बाद में जब पुलिस ने हालात को काबू किया और अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने लगी. पुलिस का कहना है कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने लड़कियों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लड़किया सुनने का नाम नहीं ले रही थीं.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, रेड पड़ी तो हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी कहानी यहां…
ये भी पढ़ें: कॉलेज फेस्ट में डांस करते-करते लड़की ने उतार दी टी शर्ट, वीडियो वायरल