Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यौन शोषण की शिकार लड़की ने स्यूसाइड से पहले कॉपी में लिखा, मैं हार गई

यौन शोषण की शिकार लड़की ने स्यूसाइड से पहले कॉपी में लिखा, मैं हार गई

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक स्कूली छात्रा ने खुदकुशी कर ली जिसके बाद लड़की की एक कॉपी पुलिस ने बरामद की है. कॉपी में लड़की ने जो लिखा था उसे जानकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि मासूम दिखने वाले ये बच्चे आज डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं. स्कूल में बाल यौन शोषण का शिकार हो रहे बच्चे आत्महत्या करने को तक मजबूर हो रहे हैं

Advertisement
girl commits suicide in Noida
  • March 22, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोएडाः नोएडा में मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली छात्रा की एक कॉपी उसके स्टडी टेबल से बरामद की है. जो कि लड़की की मौत के बारे में कई जानकारियां दे सकता है साथ ही यह भी बता सकती है कि लड़की अपने बारे में क्या सोचती थी. बता दें कि लड़की के घरवालों ने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था साथ ही उनका कहना है कि टीचर बच्ची को वार्षिक परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था जिसके चलते लड़की ने यह कदम उठाया.

पुलिस द्वारा बरामद हुई कॉपी के एक पन्ने पर दो बार लिखा है, आई एम फेलियर यानी मैं असफल हूं. पुलिस औऱ लड़की के घरवालों ने कंफर्म किया कि यह हैंडराइटिंग लड़की की ही है. वहीं पेज पर आई एम डंब भी लिखा है. लड़की ने पेज पर लिखा कि आई हेट माइसेल्फ यानी मैं अपने आप से नफरत करती हूं. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने दो शिक्षकों की शिकायत की थी जो साइंस और सोशल साइंस पढ़ाते थे. लड़की ने इन दोनों पर यौन शोषण का आरोप लगााय था और परीक्षा में फेल करने की धमकी दी थी.

मामले पर नोएडा के एसपी अरुन सिंह का कहना है कि लड़की के पिता ने दो शिक्षकों पर यौन शोषण का आरोप लगाया और साथ ही बताया कि वह उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे. एसपी का कहना है कि शिक्षकों के खिलाफ बाल यौन शोषण कानून और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के कानून के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें- गुजरातः पति ने किया मटन बनाने और खाने के लिए प्रताड़ित, तो पत्नी ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

नोएडा में लड़की की खुदकुशी मामले में दो शिक्षकों पर केस दर्ज, जांच अधिकारी निलंबित

Tags

Advertisement