Advertisement

लड़की को बुलाया खाना बनाने के लिए, फिर किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक हालत का वीडियो भी बनाया, जाने यहां मामला….

नई दिल्ली: हमारे देश में ज्यादातर लोग खाना बनाने वाले को रखते हैं. दरअसल, वो इसलिए रखते हैं, क्योंकि वो लोग काम करते हैं और उन्हें फुरसत नहीं मिल पाता है कि वो खाना बनाए. जी हां… लेकिन हमारे देश में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने काम वाले या वाली के साथ गलत […]

Advertisement
लड़की को बुलाया खाना बनाने के लिए, फिर किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक हालत का वीडियो भी बनाया, जाने यहां मामला….
  • July 15, 2024 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हमारे देश में ज्यादातर लोग खाना बनाने वाले को रखते हैं. दरअसल, वो इसलिए रखते हैं, क्योंकि वो लोग काम करते हैं और उन्हें फुरसत नहीं मिल पाता है कि वो खाना बनाए. जी हां… लेकिन हमारे देश में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने काम वाले या वाली के साथ गलत हरकत करते हैं.

दरअसल, इसी तरह का मामला दिल्ली के सटे गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक युवक एक किशोरी को खाना बनाने के मदद के लिए पड़ोस की रहनी वाली लड़की को लाता है.

जो लड़की खाना बनाने के लिए आई थी, वो 8 वीं क्लास में पढ़ा करती है. युवक उसे घर में लाने के बाद उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिसमें उसने नशीला दवा मिलाया हुआ था. जैसे ही लड़की बेहोश हो गई, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

 

वीडियो बना लिया

 

युवक ने इतना ही पर नहीं माना, उसने दुष्कर्म करते हुए का वीडियो भी बना लिया. वहीं जब लड़की को होश आया, तो वो उसे धमकी भी देने लगा कि वो इसकी वीडियो और तस्वीर को वायरल कर देगा. अगर वो नहीं चाहती है कि वीडियो वायरल हो, तो वो उसे 19 हजार रुपये दे.

हालांकि, जिस वक्त ये कारनामा हुआ है, उस समय आरोपी का भाई ड्यूटी पर गया हुआ था.बता दें कि पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 25 मई को उसके परिवार वाले गांव गए हुए थें.

 

कोल्ड ड्रिंक पिलाया

 

इसी दौरान आरोपी एसके घर में आया और उससे खाना बनाने में मदद मांगी. उसके बाद वो उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने बताया कि आरोपी लगातार उसको धमकी भी देता था.

वहीं लड़की ने बदनामी न हो, तो उसने आरोपी को मां दूारा जोड़े हुए 19 हजार रुपये भी दे दिए. वारदात होने के बाद किशोरी काफी डर गई थी. आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहा था, जिस वजह से वो गुमसुम हो गई थी.

 

आरोपी पकड़ा गया

 

वहीं जब परिवार वालें ने देखा, तो उससे पूछा कि वो गुम सुम क्यों है, तो उसने पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी.

इस मामले को लेकर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: हॉस्टल में 200 लड़कियां रह रही थीं, तभी किसी ने उठाया मौके का फ़ायदा, उनमें से एक हुई प्रेग्नेंट, पढ़कर उड़ जाएंगे होश….

 

Advertisement