कब्र से मिली थी बच्ची की लाश, दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश, आखिर मौत की वजह क्या?

यूपी: आपको तो याद ही होगा कि मेरठ में 15 जुलाई समारोह चल रहा था. वहीं कुछ ही दूर पर जिस बच्ची की लाश मिली थी, उसका पोस्टमार्टम दोबारा किया जाएगा. डीएम के आदेश देने के बाद बच्ची की लाश गाजियाबाद में कब्र से निकाली गई.   डॉक्टरों की टीम आई   बता दें कि […]

Advertisement
कब्र से मिली थी बच्ची की लाश, दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश, आखिर मौत की वजह क्या?

Zohaib Naseem

  • August 18, 2024 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

यूपी: आपको तो याद ही होगा कि मेरठ में 15 जुलाई समारोह चल रहा था. वहीं कुछ ही दूर पर जिस बच्ची की लाश मिली थी, उसका पोस्टमार्टम दोबारा किया जाएगा. डीएम के आदेश देने के बाद बच्ची की लाश गाजियाबाद में कब्र से निकाली गई.

 

डॉक्टरों की टीम आई

 

बता दें कि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी जानवर के काटने से बच्ची की मौत हो गई थी, जिसे परिवार वालों असंतुष्ट थे. बच्ची के परिवार वालों ने 18 जुलाई को DM मेरठ से शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने को कहा. वहीं डीएम मीणा ने 26 जुलाई को दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दे दिया. शनिवार देर शाम को मेरठ से गाजियाबाद आई डॉक्टरों की टीम आई और उन्होंने बच्ची के शव को कब्र से निकाला. इसके बाद शव को एंबुलेंस में रखा गया और मेरठ ले जाया गया.

रिपोर्ट पर भरोसा नहीं

 

परिवार वालों ने इसका विरोध किया और कहा कि हमें मेरठ की पहली रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. इसलिए दूसरी बार शव का पोस्टमार्टम गाजियाबाद में ही होना चाहिए. इसे लेकर काफी देर तक हंगामा भी हुआ. बाद में गाजियाबाद में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए जब बोला गया, तो परिवार वालों शांत हुए. वहीं आज ही गाजियाबाद में ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: बाप रे.. बीफ की दुकानों पर हिंदू महिलाओं को नग्न लटकाया, स्तन भी काटा गया और प्राइवेट पार्ट्स….

 

Advertisement