गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर साधा निशाना, कहा पूरी दुनिया में जिसकी आलोचना करते है,आज वोट मांगने चले गए Giriraj Singh targeted Rahul Gandhi's visit to Kashmir, said that the person whom he criticizes all over the world has gone to seek votes today.
नई दिल्ली : बंगाल रेप कांड के बाद पूरे देश में ममता सरकार को लेकर आक्रोश है. बीजेपी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए बोला कि राहुल गांधी तब बोलते है.जब उन्हें देश को बांटना होता है या हिंदू-मुसलमानों के बीच झगड़ा लगाना होता है,लेकिन आज एक डॉक्टर बेटी के साथ इतना बड़ा घटना हो गया है और वह पत्रकारों को डांटते हैं. पूरी दुनिया में वह कश्मीर की आलोचना करते है,लेकिन आज वह उन्हीं कश्मीर के लोगों से वोट मांगने जा रहे हैं. यह राहुल गांधी का दोहरा चरित्र है.
कोलकता डॉक्टर की बलात्कार-हत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को नैतिकता के अधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. महाराष्ट्र और यूपी में रेप की घटना के बाद अपराधी फौरन पकड़े जाते हैं,और वहीं ममता बनर्जी की सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है. ममता बनर्जी को अब शर्म आनी चाहिए.
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का आकलन करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को शाम श्रीनगर पहुंचे है.
ये भी पढ़े :कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!