Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ghazipur Mob Lynching: गाजीपुर हिंसा पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- योगी आदित्यनाथ ठोक दो कहते हैं इसलिए हुई सुरेश वत्स की मॉब लिंचिंग

Ghazipur Mob Lynching: गाजीपुर हिंसा पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- योगी आदित्यनाथ ठोक दो कहते हैं इसलिए हुई सुरेश वत्स की मॉब लिंचिंग

Ghazipur Mob Lynching: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर में रैली करने पहुंचे थे. वहां से लौटने के दौरान भीड़ ने सिपाही सुरेश वत्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद सिसायत गर्मा गई. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार सिर्फ हिंसा की भाषा समझती है.

Advertisement
Akhilesh Yadav on Interim Budget 2019
  • December 30, 2018 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से लौट रहे पुलिस जवान की भीड़ हिंसा में मौत पर सिसायत गर्मा गई है. सिपाही सुरेश वत्स की मॉब लिंचिंग पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि योगी सरकार सिर्फ हिंसा की भाषा समझती है.

उन्होंने कहा, ”ये घटना इसलिए घटी है क्योंकि सीएम सदन में हो या मंच पर हो उनकी एक ही भाषा है ”ठोक दो”. कभी पुलिस को समझ नहीं आता किसे ”ठोकना” है. कभी जनता को समझ नहीं आता किसे ‘ठोकना’ है.” वहीं पिता की मौत के लिए बेटे ने पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है. यूपी पुलिस पर हमला बोलते हुए सुरेश के बेटे वीके सिंह ने कहा, ”अगर पुलिस खुद की रक्षा नहीं कर सकती तो वह हमारी सुरक्षा क्या करेगी.”

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली में मौजूद कोई भी नेता मदद के लिए आगे नहीं आया. वीके सिंह ने कहा, ”घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर जारी किया गया है. हर कोई देख सकता है रैली जब खत्म हुई तो हिंसा भड़क गई. उस वक्त वहां से कारें गुजर रही थीं, जिसमें कई वीआईपी बैठे हुए थे. किसी ने भी कार रोककर मदद करने की कोशिश नहीं की. हर कोई अपनी जिंदगी बचाने में लगा था.” उन्होंने कहा कि सिर्फ मुआवजा और सरकारी देने से अपराध और हिंसा नहीं रुकेगी. इससे पहले बुलंदशहर और प्रतापगढ़ में भी ऐसे मामले हो चुके हैं. क्या सरकार किसी की जिंदगी वापस दे सकती है?.

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: वाराणसी एडीजी पी वी रामा शास्त्री बोले- सिर में चोट लगने से हुई कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत, 32 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: गाजीपुर में सिपाही की मॉब लिंचिंग पर बोला बेटा- पुलिस खुद की रक्षा नहीं कर सकती, हमारी क्या करेगी

 

Tags

Advertisement