Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ghaziabad: स्कूल बस में लगी आग पर काबू, 35 बच्चे थे सवार

Ghaziabad: स्कूल बस में लगी आग पर काबू, 35 बच्चे थे सवार

गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद एक स्कूल बस में आग लग गई। बता दें, हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वहीं बस में बैठे कर्मियों ने सिलेंडरों की मदद से आग […]

Advertisement
Ghaziabad: स्कूल बस में लगी आग पर काबू, 35 बच्चे थे सवार
  • February 23, 2023 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद एक स्कूल बस में आग लग गई। बता दें, हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वहीं बस में बैठे कर्मियों ने सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना देहरादून पब्लिक स्कूल बस में हुई।

 

बस में थे 35 मासूम बच्चे सवार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस से 35 बच्चों को उनके घर ले जाना था। जैसे ही यह बस कविनगर के पास पहुँची, बस के बैटरी सेक्शन से अचानक धुआँ निकलने लगा। अंदर बैठे शख्स ने जैसे ही धुआँ देखा तो उसने बस के ड्राइवर को सूचना दी और तुरंत बस रोक दी। आपको बता दें, बस ड्राइवर व सहायक ने सभी बच्चों को सुरक्षित उतार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उसी दौरान बस की बैटरी में आग लग गई। आनन-फानन में चालक व अन्य कर्मियों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाई। इसके बाद बच्चों को दूसरी बस से भेजा गया।

 

स्कूल बस में आग से हड़कंप

बस में आग लगने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तमाम अभिभावक स्कूल में फोन कर अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में पूछने लगे। हालाँकि स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को भरोसा दिया है कि हादसे में किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुँचा है।

 

….ऐसे टला हादसा

पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। हो सकता था कि बैटरी की आग बस तक फैल जाती लेकिन यह तो अच्छा इत्तेफाक ही रहा कि जैसे ही धुआँ निकला कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी। बस चालक ने तुरंत सावधानी बरतते हुए बस को किनारे रोक कर सिलेंडर की मदद से आग बुझाई।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement