लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इन दिनों बदमाशों का अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं ताजा मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नंदग्राम पिंक बूथ से सामने आया है, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने दो बाइक सवार सर्राफा व्यापारियों को टारगेट करके उनसे करीब 2.5 किलो चांदी और 40 हजार रुपए कैश लूटकर फरार हो गए. आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन विहार क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी सुनार की दुकान करते हैं. इस लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मंच गया है. इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली से माल खरीद कर वह नंदी कट के पास जैसे ही पहुंचे तो दो बाइक सवार बदमाशो ने उन्हें आगे से घेर लिया और व्यापारी दीपक वर्मा और अमित वर्मा के साथ लूट की कोशिश की. इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारियों का बैग छीनने की कोशिश की. इसके बाद बदमाश बैग छीनने में कामयाब नहीं हुए तो सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर दी जो व्यापारी दीपक के हाथ में जाकर लगी. जिसके बाद बदमाश व्यापारियों के बैग छीनने कर फरार हो गए. वहीं घायल सर्राफा व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा जो दिल्ली से ज्वैलरी खरीदकर एक बैग में डालकर ला रहे थे जिसमें 2.5 किलो चांदी और 40 हजरा रुपये कैश था. नंदी पार्क के सामने दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनसे यह बैग छीन लिया और वहां से फायर हो गया. इस दौरान व्यापारी दीपक वर्मा के हाथ मे लगी जो अस्पताल में भर्ती है. जहां उनकी हालत खतरे के बाहर हैं. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…