गाज़ियाबाद. गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की क्रॉसिंग सोसाइटी के एक निजी सोसाइटी में कल उस समय हड़कंप मच गया जब 8 साल की तीन मासूम बच्चियां लिफ्ट में फंस गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. बता दें क्रॉसिंग रिपब्लिक की निजी सोसायटी में रहने वाले शिवम गहलोत की बेटी जिसकी उम्र तकरीबन 8 साल है वो अपनी दो सहेलियों के साथ खेलने के लिए 20 फ्लोर से नीचे आ रही थी, इसी दौरान जब लिफ्ट 11 फ्लोर पर पहुंची तो वहीं अटक गई ऐसे में बच्चियां लिफ्ट में ही फंस गई.
लिफ्ट में फंसी बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तीनों बच्चियां लिफ्ट में तकरीबन 24 मिनट तक फंसी रही. इस दौरान बच्चों ने कई बार लिफ्ट में लगे फोन से फोन करने की भी कोशिश की, साथ ही अलार्म भी बजाया लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार रहीं. ऐसे में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि यह पहली मर्तबा नहीं है इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और जब इस बारे में आरडब्लूए के सचिव और अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पूरा ठीकरा परिजनों के ऊपर ही फोड़ दिया.
इस मामले में उनका कहना है कि बच्चों को अकेले लिफ्ट में नहीं भेजना चाहिए था, बच्चों को अकेले भेजने के चलते इस तरह की घटना हुई. वहीं, परिजनों का कहना है कि जिस समय परिजनों से बात की जा रही थी उस दौरान दी फायर अलार्म लगातार बज रहा था लेकिन मौके पर ना तो कोई गार्ड था, और ना ही कोई सुरक्षाकर्मी। यह साफ दर्शाता है कि मेंटेनेंस और आरडब्ल्यूए की लापरवाही कोई बड़े हादसे को न्योता दे रही है. इसके साथ ही इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरडब्ल्यू के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ एवं मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ क्रॉसिंग थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…