गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, आग की लपटों ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। धमाकों की गूंज से लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।
नई दिल्ली: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मची गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन लगातार हो रहे धमाकों के कारण ट्रक तक पहुंचना संभव नहीं हो पाया। विस्फोटों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
#WATCH | Ghaziabad Fire Incident | Aftermath of the incident when a fire broke out in an LPG cylinders-laden truck near Bhopura Chowk in Loni, Ghaziabad
The police vacated the nearby houses…The fire has been completely doused. No causality has been reported. pic.twitter.com/neKqpbzXCe
— ANI (@ANI) February 1, 2025
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, आग की लपटों ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं धमाकों की आवाज़ सुनते ही लोग घरों निकल आए। पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया। घटना पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। धमाकों की वजह से पास का लकड़ी का गोदाम और एक मकान भी आग की चपेट में आ गया। पास के होटल के शीशे टूट गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
#WATCH | Ghaziabad, UP: Firefighting operations are underway after a massive fire broke out in a truck loaded with gas cylinders near Bhopura Chowk pic.twitter.com/OajgPgxcrA
— ANI (@ANI) February 1, 2025
जानकरी के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा लिया, जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सका। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: आज का मौसम: सर्दियों की वापसी, दिल्ली-UP में IMD ने बारिश और तेज हवाओं का जारी किया अलर्ट