लखनऊ: गाजियाबाद में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रक से गांजे की तस्करी हो रही थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक रोककर तलाशी ली और ट्रक से 300 किलो गांजा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बरेली जिले के रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद जफर के […]
लखनऊ: गाजियाबाद में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. ट्रक से गांजे की तस्करी हो रही थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक रोककर तलाशी ली और ट्रक से 300 किलो गांजा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बरेली जिले के रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद जफर के रूप में हुई है. वहीं जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर ने नशीले पदार्थ की तस्करी का अपराध कबूल कर लिया है. उसने पूछताछ में गांजे को ओडिशा से लाए जाने की बात बताई है. ओडिशा से ट्रक में छिपाकर गांजा लाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना के मुताबिक पहले से अलर्ट पुलिस ट्रक के आने का इंतजार कर रही थी. मौके पर पहुंचने के बाद चालक को रुकने के लिए कहा. ट्रक के रुकने पर पुलिस ने तलाशी की.
तलाशी के दौरान देखा तो गांजे को माल के अंदर छिपाया गया था. इसके बाद ट्रक को पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गांजे को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाता था. पूछताछ के आरोपी ने बताया कि जल्द अमीर बनने की लालच में नशीले पदार्थों का तस्कर बन गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ओडिशा से गांजे की सप्लाई होती थी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन