Swachh Survekshan 2022: यूपी का पहला और देश का 12वां स्वच्छ शहर बना गाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद : शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग जारी कर दी गई जिसमें भारत के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद को सबसे ज़्यादा स्वच्छ माना गया. इस बार गाज़ियाबाद ने राजधानी लखनऊ को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं गाज़ियाबाद देश का 12वां सबसे साफ़ सुथरा शहर […]

Advertisement
Swachh Survekshan 2022: यूपी का पहला और देश का 12वां स्वच्छ शहर बना गाज़ियाबाद

Riya Kumari

  • October 1, 2022 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाज़ियाबाद : शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग जारी कर दी गई जिसमें भारत के 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद को सबसे ज़्यादा स्वच्छ माना गया. इस बार गाज़ियाबाद ने राजधानी लखनऊ को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं गाज़ियाबाद देश का 12वां सबसे साफ़ सुथरा शहर बना है. गाज़ियाबाद के लिए यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. इससे पहले साल 2021 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को दूसरा स्थान मिला था. इसके अलावा गाज़ियाबाद को देश में 18वा स्थान मिला था. इस नई रैंकिंग से गाजियाबाद के नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में नया उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

छठी बार इंदौर बना सबसे स्वच्छ

1 अक्टूबर को एक बार फिर देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पुरस्कार में मध्य प्रदेश के इंदौर को दिया गया. मध्यप्रदेश के इंदौर ने लगातार छठी बार ये पुरस्कार अपने नाम किया है. केंद्र के वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण में सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है. शनिवार को सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की गई. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को दिया गया है. एमपी के बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को अगला स्थान प्राप्त है. बीते कई सालों की तरह ही इस बार भी इंदौर और सूरत ने बड़े शहरों की श्रेणी में अपना नाम बरकरार रखा है. हालांकि इस साल विजयवाड़ा ने अपना तीसरा स्थान गंवा दिया है जो अब नवी मुंबई को दिया गया.

ये शहर रह गए पीछे

‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ के अनुसार इस साल 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में त्रिपुरा का नाम सबसे ऊपर बना रहा. शनिवार को सभी विजेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से एक कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त किए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. वहीं इस एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में महाराष्ट्र के पंचगनी ने पहला स्थान हासिल किया. छत्तीसगढ़ का पाटन (एनपी) और महाराष्ट्र का करहड़ इसके बाद रहा. एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में हरिद्वार गंगा के किनारे बसा सबसे साफ़ शहर रहा है. वाराणसी और ऋषिकेश हरिद्वार के बाद अपनी जगह बना पाए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement