Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अपना DNA चेक कराएं, उदित राज ने कहा योगी को रावण और दुर्योधन

अपना DNA चेक कराएं, उदित राज ने कहा योगी को रावण और दुर्योधन

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने पलटवार किया है. उदित राज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ में रावण और दुर्योधन का DNA है. उन्हें एक बार अपना DNA चेक कराना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि कोई देश को जाति के नाम पर […]

Advertisement
yOGI aatiyanath
  • November 1, 2024 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने पलटवार किया है. उदित राज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ में रावण और दुर्योधन का DNA है. उन्हें एक बार अपना DNA चेक कराना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि कोई देश को जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है तो कोई अराजकता फैलाने का काम कर रहा है. इन विभाजनकारी तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है. जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया था वही काम बांटने वाले कर रहे हैं.

उदित राज ने किया पलटवार

अब कांग्रेस नेता उदित राज ने पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ के DNA चेक करने की बात कह दी है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ शायद अपने डीएनए की ही बात कर रहे हैं, इसलिए एक बार इसकी जांच करा लें. रावण और दुर्योधन का DNA योगी जी में ही मिलेगा. बता दें अगर ऐसा नहीं होता तो जब अखिलेश यादव ने जब घर छोड़ा था तो गंगाजल ना छिड़कते.

योगी के बयान पर भड़के उदित राज

इसके अलावा योगी की एक अन्य बयान पर पलटवार करते हुए उदित राज ने कहा कि योगी जी कहते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे, लेकिन अगर बहुजन उनके साथ रहेंगे तो वे कट जायेंगे और अगर वे उनसे दूर रहेंगे तो वे बच जायेंगे, क्योंकि बांटने का काम तो योगी जी करते रहते हैं. यहां तक कि राष्ट्रपति भी पुरी के मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते. राम जन्मभूमि ट्रस्ट में एक भी पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं है. पिछड़े वर्ग के लोगों ने राम मंदिर के लिए लाठियां खाई. कहां गए विनय कटियार, उमा भारती, कल्याण सिंह ऐसे लोग? त्रेता युग में जो हुआ उसकी परछाई योगी जी खुद हैं.

ये भी पढ़े:दिल्ली में बैन के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी, सांस लेना भी मुश्किल

Advertisement