Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से कल सरकारी वकीलों ने मुलाकात की। एडवोकेट रेखा जैन और उनके पैनल के 3 अन्य वकील शुक्रवार शाम मेरठ जेल पहुंचे। उन्होंने मुस्कान और साहिल से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान मुस्कान ने वकीलों से अपील की कि जेल में उसकी साहिल से मुलाकात करा दिया जाए।

बाहर जाकर साथ में रहना है

मुस्कान ने सरकारी वकीलों से कहा कि जेल में मेरी मुलाकात साहिल से करवा दीजिये। फिर हम दोनों को जमानत भी दिलवा दीजिये ताकि बाहर आकर हम साथ में जिंदगी बिता सके। इस पर वकील ने कहा कि तुम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर रखी है? बिना शादी के जेल में किसी पुरुष से मुलाकात नहीं हो सकती। जेल मैन्युअल के मुताबिक अगर कोई पति-पत्नी है तो जेल में 15 दिनों में एक बार मुलाकात कराइ जा सकती है लेकिन मुस्कान कोई सबूत नहीं पेश कर पाई।

जानिए कौन हैं मुस्कान की वकील रेखा जैन?

एडवोकेट रेखा जैन चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल हैं। वे 10 साल से अधिक समय से प्रैक्टिस कर रही हैं। वे पिछले 2 साल से चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं। चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद के लिए 10 साल से अधिक प्रैक्टिस का अनुभव होना जरूरी है।

 

अमेरिका से भारत तक इस्लाम छोड़ने की होड़! इस वजह से अपना धर्म छोड़ रहे मुस्लिम, आंकड़े चौंका देंगे

Bihar Board 10th Result: कौन हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने वाली साक्षी, टॉपर बिटिया को देखकर मां-बाप हुए भावुक

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को 2 लाख कैश प्राइज के अलावा क्या-क्या मिलेगा, यहां देखें लिस्ट