जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. यहां पर बसों में महिलाओं के किराए को आधा कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की 2 करोड़ महिलाओं लाभान्वित होंगी. चुनावी राज्य में 22 जून से होगा लागू बता दें कि राजस्थान इसी साल […]
जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. यहां पर बसों में महिलाओं के किराए को आधा कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की 2 करोड़ महिलाओं लाभान्वित होंगी.
बता दें कि राजस्थान इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार एक के बाद एक कई घोषणाएं कर रही हैं. एक महीने पहले ही महिलाओं के किराए को आधा करने की बात कही गई थी, अब इसको 22 जून के दिन से लागू कर दिया गया है.
चुनावी राज्य राजस्थान में कुछ समय पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने बजट पेश किया था. इसमें रोडवेज बसों में महिलाओं के किराए को आधे करने की बात कही गई थी. 2 महीने पहले ही ये योजना शुरु हुई थी. अब सीएम गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए रोडवेज की लग्जरी बसों में महिलाओं के किराए को आधा कर दिया है.
गौरतल है कि राजस्थान की जनसंख्या फिलहाल 9 करोड़ है, इसमें से 2 करोड़ महिलाओं की उम्र 5 साल से ज्यादा है. सीएम गहलोत की इस योजना ये 2 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलने वाला है.