Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • GBSHSE Class 10th Result 2019: गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं परीक्षा 2019 परिणाम 21 मई को www.gbshse.org पर होगा घोषित

GBSHSE Class 10th Result 2019: गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं परीक्षा 2019 परिणाम 21 मई को www.gbshse.org पर होगा घोषित

GBSHSE Class 10th Result 2019: गोवा बोर्ड एसएससी 10वीं परीक्षा 2019 परिणाम 21 मई को घोषित होगा. परिणाम सुबह 11.30 बजे जारी किए जाएंगे. गोवा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.org पर जारी करेगा. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
GBSHSE Class 10th Result 2019
  • May 20, 2019 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पणजी. www.gbshse.org, GBSHSE Class 10th Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, जीबीएसएचएसई गोवा बोर्ड कक्षा 10 वीं या एसएससी परिणाम कल 21 मई को सुबह 11.30 बजे घोषित करने के लिए तैयार हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. 28 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा 2 से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 19,000 छात्रों ने इस साल जीबीएसएचएसई बोर्ड के तहत एसएससी परीक्षा दी थी. छात्र आसानी से ऑनलाइन या मोबाइल के जरिए अपने परिणाम देख सकते हैं.

गोवा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2019 की जांच कैसे करें:

आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जाएं करें.
GBSHSE Goa Board 10th Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
सभी विवरण भरें.
रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

गोवा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2019 की जांच मोबाइल पर कैसे करें:

गोवा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RESULTGOA10ROLLNO टाइप करें. इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. मोबाइल पर कुछ ही देर में परिणाम के साथ एक मैसेज प्राप्त होगा.

पिछले साल गोवा एसएससी का परिणाम 25 मई को घोषित किया गया था. पिछले साल कुल 19, 596 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कुल पास प्रतिशत 91.27 प्रतिशत रहा था. 2017 में गोवा एसएससी परिणाम में पास प्रतिशत 91.57 प्रतिशत था. पिछले साल गोवा एसएससी परिणाम 25 मई को घोषित किया गया था. कुल 19,596 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिनमें से 17,886 छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, जीबीएसएचई भारतीय राज्य गोवा में शिक्षा का मुख्य राज्य बोर्ड है, जो अपने संबद्ध स्कूलों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है. बोर्ड गोवा राज्य के लिए एक शिक्षा बोर्ड है. इसकी स्थापना 27 मई 1975 को 1975 द गोवा दमन एंड दीव सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड एक्ट 1975 के तहत की गई थी.

UPSSSC VDO Result 2018-19: यूपीएसएसएससी वीडीओ 2019 एग्जाम रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक www.upsssc.gov.in

UBTER JEEP Entrance Exam Result 2019: जारी हुआ उत्तराखंड पोलिटैक्निक एंट्रेंस का रिजल्ट, अपना रिजल्ट देखें यहां ubter.in

Tags

Advertisement