Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में SIT ने पूछताछ के लिए अवैध हथियारों के कारोबारी केटी नवीन कुमार को हिरासत में लिया

गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में SIT ने पूछताछ के लिए अवैध हथियारों के कारोबारी केटी नवीन कुमार को हिरासत में लिया

कर्नाटक पुलिस वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा कर रही है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कई जरूरी जानाकरी दी हैं. सूत्रों की माने तो नवीन कुमार से प्राप्त हुई यह जानकारी पुलिस को असली हत्यारों तक पहुंचने में मदद कर सकती है.

Advertisement
gauri lankesh murder case
  • March 3, 2018 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा कर रही है. दरअसल, इस मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कई जरूरी जानाकरी दी हैं. सूत्रों की माने तो नवीन कुमार से प्राप्त हुई यह जानकारी पुलिस को असली हत्यारों तक पहुंचने में मदद कर सकती है. इसी वजह से गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने आरोपी केटी नवीन कुमार का पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मैसूर के मण्डया निवासी सुनील कुमार बेंगलुरू में अवैध हथियारों को बेचने के फिराक में आया था. एसआईटी अधिकारी डीसीपी एमएन अनुचेथ के अनुसार एसआईटी ने नवीन कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि नवीन कुमार का कई उग्र हिंदू संगठनों से करीबी संबंध थे. इसके साथ ही नवीन कुमार हिंदू देवी देवताओं के अपमान को लेकर गौरी लंकेश से काफी नाराज था. वहीं नवीन कुमार ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को टारगेट प्रैक्टिस करवाने में मदद की थी.

बताते चलें कि बीते साल 5 सितंबर को बेंगलुरु में मशहूर कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्तागौरी लंकेश की गोली मारकर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम बाइक सवाल कुछ आज्ञात हमलावरों ने गौरी लंकेश के राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर दिया था. हमलावरों ने गौरी लंकेश पर राउंड फायरिंग की थी जिस वजह से मौके पर ही गौरी लंकेश की मौत हो गई थी.

कानपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

गौरी लकेंश की हत्या पर बोले ए. आर. रहमान, ये मेरा भारत नहीं है

गौरी लंकेश हत्याकांड: कर्नाटक के गृह मंत्री का दावा, जल्दी ही गिरफ्त में होंगे हत्यारे

Tags

Advertisement