Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gau Raksha Cess in UP: गायों की देखभाल पर योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, लगाया 0.5% गो-कल्याण सेस

Gau Raksha Cess in UP: गायों की देखभाल पर योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, लगाया 0.5% गो-कल्याण सेस

Gau Raksha Cess in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 0.5 प्रति गोकल्याण सेस लागू किया है. शराब के अलावा टोल टैक्स औऱ सार्वजनिक क्षेत्र की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों से ये टैक्स वसूला जाएगा. इससे प्रदेश में आवारा मवेशियों के लिए गोशाला का निर्माण और उनका रखरखाव होगा.

Advertisement
Google news, Breaking News, India,UP government, stray cattle, infrastructure, Gau raksha, cess, योगी आदित्यनाथ, yogi adityanath, india news
  • January 2, 2019 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सड़क पर घूमती गायों के लिए गोशाला के निर्माण और उनके रखरखाव को लेकर 0.5 प्रतिशत गो-कल्याण सेस लागू किया है. ये टैक्स शराब के अलावा टोल टैक्स और कई सार्वजनिक क्षेत्र की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों से वसूला जाएगा. मंगलवार को योगी सरकार ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. आवारा मशेवियों के घूमने से तंग आकर पिछले हफ्ते किसानों ने जानवरों को स्कूल, पुलिस थानों में बंद कर दिया था.

अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाए जाने के बाद से यूपी आवारा मवेशियों की समस्या से जूझ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रामीण उत्तर प्रदेश में मशेवियों के खेतों में घुसने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई सड़क हादसे भी हुए हैं. इस नए कदम से यूपी में शराब के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. एक्साइज विभाग जल्द ही तय करेगा कि सेस के दायरे में कौन से सामान आएंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेस लगना इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगा. एक्साइज मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि वह शराब पर नया सेस लगाने के खिलाफ थे. उन्होंने कहा, ”मैं शराब पर इस टैक्स को लगाने के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि इसकी अवैध बिक्री भी होती है. जल्द ही बैठक होगी, जिसमें तय होगा कि कौन से सामानों पर यह टैक्स लगेगा.” 

उत्तर प्रदेश सरकार की एजेंसियों जैसे यूपी एक्सप्रेसवे एंड इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) और यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड, UPSIDC जैसी कंपनियों के मुनाफे पर 0.5 प्रतिशत सेस लगाया जाएगा.

PM Narendra Modi ANI Interview 2019: इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- सिर्फ मोदी को हराने के लिए महागठबंधन की कोशिश

2019 For BJP: नरेंद्र मोदी सरकार के लिए अग्निपथ है साल 2019, राम मंदिर, बजट और लोकसभा चुनाव की चुनौती

 

Tags

Advertisement