जयपुर/नई दिल्लीः राजधानी के अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास आज सुबह करीब 5 बजे एलपीजी गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा कारें जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं एक बस भी इसके चपेट में आ गई, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई। इस बस में पांच यात्री जिंदा जल गए, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। धमाके की तेज आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग सहम गए।
जानकारी के अनुसार यह हृदय विदारक घटना लापरवाही के कारण हुई। सीएनजी टैंकर गलत साइड से आ रहा था और एलपीजी ट्रक से टकरा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक गाड़ी टर्न ले रही थी और दूसरा ट्रक सामने से सीधा आ गया और उसकी दीवार टूटने के कारण दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। उन्होंने बताया कि वे सुबह 5:55 बजे से ही घटनास्थल पर हैं और पांच शवों को निकाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही कई गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। 20-22 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं, लेकिन ढाई घंटे बाद भी अभी तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहे दोनों वाहनों के जलने के बाद ऐसी स्थिति बन गई कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। तबाही का यह मंजर करीब एक किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर फैला हुआ था और वहां जले हुए वाहन खड़े नजर आ रहे थे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है। वे खुद घायलों का हालचाल जानने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे। सीएम ने एक्स पर लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। घटना की जानकारी मिलते ही वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा घायलों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य लगातार जारी है।
ये भी पढ़ेंः- लग्जरी लाइफ जीने के लिए साइबर अपराध से जुड़ा शख्स, दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश
ट्रेन में यात्रा करने दौरान युवक के साथ घटी ऐसी खौफनाक घटना, जानकर उड़ जाएंगे होश
बीजेपी दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने जज शेखर कुमार याजव के…
सोशल मीडिया पर 'महंत आदित्यनाथ 2.0' नाम के यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर…
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया,…
CRPF के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का अपना मन बना…
'पुष्पा 2' ने धमाल मचाया और अब निर्देशक एटली वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म…