Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छतरपुर बाजार में गैस सिलेंडर फटने से मचा हाहाकार, 20 से 25 लोग हुए जख्मी

छतरपुर बाजार में गैस सिलेंडर फटने से मचा हाहाकार, 20 से 25 लोग हुए जख्मी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में रविवार को बिजावर बस स्टैंड के पास गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया। घटना पर मौजूद लोगों का कहना है कि ठेले पर रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था। रिसाव से गैस फैल गई और आग लगने के बाद सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया।

Advertisement
छतरपुर बाजार में गैस सिलेंडर फटने से मचा हाहाकार, 20 से 25 लोग हुए जख्मी
  • November 17, 2024 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर में रविवार को बिजावर बस स्टैंड के पास गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पेटीज ठेले पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बस स्टैंड पर स्थित साहू नाम के एक व्यक्ति के पेटीज के ठेले पर हुआ। घटना पर मौजूद लोगों का कहना है कि ठेले पर रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था। रिसाव से गैस फैल गई और आग लगने के बाद सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। वहीं घटना के समय रविवार बाजार के कारण बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि घायलों में एक दर्जन से अधिक बच्चे शामिल हो सकते हैं, क्योंकि पेटीज खाने के लिए बच्चे ठेले पर बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Gas Cylinder Blast Madhya Pradesh

मौके पर मची अफरातफरी

ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल विभाग ने तुरंत आग पर काबू पाया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पहली भी घट चुकी ऐसी घटनाएं

छतरपुर में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अक्टूबर में हरपालपुर क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिससे पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई थी। वहीं जून में धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई थी, जिसमें एक के बाद एक 6 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ था। इस हादसे के बाद प्रशासन ने गैस सिलेंडरों के सही रखरखाव और सतर्कता बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: कानपुर में योगी का भव्य रोड शो, जमकर थिरके समर्थक, डांस देखकर मुस्कुरा पड़े CM 

Advertisement