Chhath Pooja का प्रसाद बनाते समय लगी सिलेंडर में आग! 30 झुलसे, 10 गंभीर

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां छठ के दूसरे दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जा रहा था और उसी समय गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी समेत 30 जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घटना का शिकार हुए 21 […]

Advertisement
Chhath Pooja का प्रसाद बनाते समय लगी सिलेंडर में आग! 30 झुलसे, 10 गंभीर

Riya Kumari

  • October 29, 2022 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां छठ के दूसरे दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जा रहा था और उसी समय गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी समेत 30 जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार घटना का शिकार हुए 21 ऐसे लोग भी हैं जिनका शरीर 70% से ज्यादा जल चुका है. इसके अलावा 10 लोग गंभीर स्थिति में बने हुए हैं. खबरों की मानें तो ये हादसा शुक्रवार की रात 2:30 बजे हुआ.

70 फीसद तक झुलसा शरीर

औरंगाबाद शहर के साहेबगंज मोहल्ले के वार्ड नंबर 24 में ये हादसा हुआ. जहां अनिल गोस्वामी नामक व्यक्ति के घर में छठ पूजा चल रही थी. पूरा परिवार छठ पूजा के दूसरे दिन की तैयारी में जुटा हुआ था. जहां परिवार के सभी लोग छठ पूजा का प्रसाद बना रहे थे. इसी बीच अचानक गैस रिसने लगी और पूरे घर में आग लग गई। इसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई और लोग आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान जब पुलिस भी गश्ती कर रही थी तो पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुँच गई. पुलिस भी आग बुझाने के प्रयास करने लगी. इसी बीच गैस सिलेंडर पर पानी डाला गया और उसमें ब्लास्ट हो गया इससे 7 पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement