उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर अजय ठाकुर ने अपनी प्रेमिका के जन्मदिन पर भौकाल दिखाने के चक्कर में जेल पहुंच गया. गैंगस्टर ने दबदबा दिखाने के चक्कर में प्रेमिका के जन्मदिन वाले भौकाली वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करा दिया. ये वीडियो इतनी वायरल हुई कि पुलिस के हाथ लग गई। उसने ध्यान से देखा तो उसमें गैंगस्टर अजय ठाकुर दिखाई दिया। पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और अजय ठाकुर को घसीटते हुए जेल में ठूंस दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर अजय ठाकुर ने अपनी प्रेमिका का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने के लिए बड़ी पार्टी का आयोजन किया। उसने 10 गाड़ियों का काफिला बुला लिया। काले चश्मे और काली गाड़ी में उसकी गर्ल फ्रेंड जमुना पार वाले गाने पर मजे ले रही थी।
रोड पर गैंगस्टर के काफिले ने भौकाल मचा रखा था। उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था वीडियो वायरल हो गया। वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान से देखा तो उसमें गैंगस्टर अजय ठाकुर दिखाई दिया। पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और अजय ठाकुर को घसीटते हुए जेल पहुंचा दिया।
#कानपुर गैंगस्टर अजय ठाकुर ने 12 गाड़ियों के काफिले के साथ गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाते हुए शहर में सनसनी फैलाई। काली फिल्म और बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां हूटर बजाते हुए डीसीपी ऑफिस के पीछे स्टंट करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल#Kanpur @kanpurnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/Filk14ppBs
— Ashish Agarwal (@AshishA72735300) January 7, 2025
दरअसल कानपुर डीसीपी साउथ ऑफिस के पास से भी गैंगस्टर का काफिला गुजरा था। उसके साथियों ने हूटर बजाते हुए भी जमकर स्टंट किया लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। मामला 2 दिन पुराना है लेकिन मंगलवार को वीडियो सामने आया तो पुलिस चौकन्नी हुई। कार में गैंगस्टर अपनी प्रेमिका के साथ बैठा हुआ था और तेज आवाज में बज रहे गाने पर उसके चमचे नाच रहे थे।
बता दें कि गैंगस्टर अजय ठाकुर पर 28 मामले दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद भी कुख्यात अपराधी का जलवा बना हुआ था। अब गैंगस्टर अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ सुर्खियों में आया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़कर जेल में डाल दिया है।
बाप रे बाप! इन रील स्टारों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, अश्लीलता की सारी हदें पार
Sania Mirza ने लिया बड़ा फैसला, अब शुरुआत करेंगी नया सफर! जाने यहां पूरी बात