Inkhabar logo
Google News
गुजरात: पंजाब की जेल से कॉल फिर पाकिस्तान और दिल्ली… गैंगस्टर बिश्नोई ऐसे करता था ड्रग तस्करी

गुजरात: पंजाब की जेल से कॉल फिर पाकिस्तान और दिल्ली… गैंगस्टर बिश्नोई ऐसे करता था ड्रग तस्करी

अहमदाबाद: सीमा पार से ड्रग्स तस्करी करने के मामले में मंगलवार (25 अप्रैल) को गुजरात एटीएस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कच्छ जिले की नलिया कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने छह महीने पुराने मामले में गैंगस्टर को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. गुजरात ATS की मांग को मंजूर करते हुए लॉरेंस बिश्नोई को अब पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

छह महीनें पुराना है पूरा मामला

गुजरात एटीएस इस मामले में लॉरेंस के पाकिस्तान कनेक्शन को खंगालेगी। बता दें, ये पूरा मामला पिछले साल 14 सितंबर का है जब गुजरात एटीएस ने कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के समीप समुद्र में पाकिस्तान की एक मछली पकड़ने की नांव को रोका था. इस मछली पकड़ने वाली नौका में 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन बरामद की गई थी जिसका वजन 40 किलोग्राम था. ये अभियान गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर चलाया था. इस मामले की जांच में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्पता के कुछ सबूत भी मिले थे.

मिली 14 दिनों की रिमांड

‘अल तय्यासा’’ नाम की इस नौका छह पाकिस्तानी नागरिक भी गिरफ्तार किए गए थे. जांच में पता चला था कि ये हेरोइन पाकिस्तान के रास्ते दिल्ली के दो निवासियों सरताज मलिक और जग्गी सिंह उर्फ़ वीरपाल सिंह की मदद से दिल्ली और पंजाब के रास्ते उत्तरी राज्यों तक लाइ जाती है. बाद में इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया आज्ञा था. इसके बाद नाइजीरिया के एक नागरिक समेत दो तस्करों के एक गिरोह का भी इस तस्करी से कनेक्शन सामने आया था. जांच में पता चला कि पंजाब की कपूरथला जेल से लॉरेंस बिश्नोई ने कॉल की थी. इसके बाद ड्रग डिलीवर की गई थी. अब ATS को इस मामले में 14 दिनों की लॉरेंस बिश्नोई की न्यायिक हिरासत मिल गई है. अब वह इस मामले में गैंगस्टर से आगे की पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

Gangster Lawrence Bishnoigangster lawrence bishnoi drug case 2022 in 14 days of remandgangster lawrence bishnoi newsGujarat ATSKutch CourtLawrence Bishnoiगुजरात: पंजाब की जेल से कॉल फिर पाकिस्तान और दिल्ली... गैंगस्टर बिश्नोई ऐसे करता था ड्रग तस्करीनलिया कोर्टलॉरेंस बिश्नोई का पाक कनेक्शनलॉरेंस बिश्नोई कौन हैलॉरेंस बिश्नोई गैंगसीमा पार से ड्रग तस्करी
विज्ञापन