गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नेटवर्क ध्वस्त, पुलिस एनकाउंटर में उसके तीनों गुर्गे ढेर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18 जून को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. घटना पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग रेस्टोरेंट की थी. इस दौरान गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के तीन शूटर बाइक पर सवार हो कर आए और खुलेआम फायरिंग करने लगे. शूटर्स ने करीब 40 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. इसके बाद से बदमाशों की तलाश जारी थी. वहीं खबर सामने आई ही की तीनों बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया गया है.

बदमाशों के एनकाउंटर के बाद हिमांशु भाऊ का दिल्ली पर राज करने सपना चूकनाचूर हो गया है. इसके बाद कहा जा सकता है की विदेश में बैठा हिमांशु भाऊ बेहाल हो गया है. बता दें कि हिमांशु भाऊ के गुर्गे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारे गये है. गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का वह सबसे बड़ा दुश्मन है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली, उसके बाद क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के STF को संपर्क किया. वहीं दिल्ली की टीम हरियाणा पुलिस की STF के साथ सोनीपत की खरखोदा पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही तीनों बदमाश आशीष ,विक्की और सन्नी फरार होने लगे. पुलिस ने बदमाशों को रुकने को कहा लेकिन वो भागने लगे. इसी दौरान तीनों बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस पर 24 राउंड गोलियां चलाई. पुलिस की तरफ से भी जवाबी करवाई की गई जिसमें 19 राउंड गोलियां चलाई ।इस मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर और डीसीपी क्राइम ब्रांच के बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और तीनों बदमाश मारे गये.

दिल्ली पुलिस के साथ-साथ हरियाण पुलिस को भी तीनों बदमाशों आशीष, विक्की और सन्नी की तलाश थी। बदमाशों ने हरियाणा के कई बड़े व्यापारियों से करोड़ो रुपए की फिरौती भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की वर्दी में बदलाव की तैयारी, मेरठ में शुरू हुई कवायद

Tags

delhi crime branchgangsterHaryana Police EncounterHimanshu Bhau's networkinkhabarpolice encounterThree miscreants killedइनखबरक्राइम ब्रांचगैंगस्टर
विज्ञापन