देहरादून. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्सीगंगा नदी पर बना बैली ब्रिज आज एक बार फिर टूट गया जिसकी वजह से गंगा घाटी का उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया. ये पुल तीन महीने में दूसरी बार टूटा है. आने वाले 18 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने हैं और वहां जाने के लिए ये एक मात्र पुल है. यही वजह है कि प्रशासन के सामने बहुत बड़ी मुश्किल उत्पन्न हो गयी है. तीन महीने पहले चीन सीमा को जोड़ने वाला ये पुल 14 दिसंबर 2017 को भी ओवरलोडेड ट्रकों के कारण टूट गया था. मरम्मत के एक माह बाद जब 10 जनवरी को इसका संचालन दोबारा शुरु किया गया तो आज सुबह बजरी से भरे एक ओवरलोड डंपर के कारण ये फिर टूट गया.
तीन माह में दूसरी बार इस पुल के टूटने से इसे बनाने वाली एजेंसी और पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. ये भी पूछा जा रहा है कि इस संवेदनशील पुल से ओवरलोडेड ट्रक को दोबारा क्यों गुजरने दिया गया. 17 दिनों बाद शुरु हो रही चार धाम यात्रा चिंता का विषय है.
बता दें कि साल 2012 में आई आपदा के कारण गंगोरी पुल बह गया था और 20 दिन में सीमा सड़क संगठन ने बैली ब्रिज तैयार किया था और पक्का पुल अगले पांच साल तक सरकार ने नहीं बनवाया था. पुल टूटने के बाद से गंगोरी से आगे हर्षिल, भटवाड़ी, गंगोत्री और अस्सी गंगा सहित चीन सीमा की सामरिक चौकियों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है.
भारतीय एयर स्पेस में चीनी हेलीकॉप्टरों ने की घुसपैठ, 1 महीने में चौथी बार की ऐसी हरकत
महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…