पटना: बिहार के भागलपुर में भारी बारिश के बाद इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. वहीं गंगा के किनारे स्थित घरों तक पानी पहुंच गया है. इस बीच हैरान कर देने वाला भागलपुर का एक वीडियो देखने को मिला है, जहां गंगा किनारे बने कई घर देखते-देखते ही मां गंगा के गोद में समा गए, नदी के तेज बहाव की वजह से नदी किनारे के स्थित घर बह गए.
बताया जा रहा है कि भागलपुर के मसाडू गांव का अस्तित्व अब अंत होने के कगार पर है. गांव के 30% से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं, जबकि 30% से अधिक घर गंगा के मुहाने पर है. वहीं आशंका जताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर 10 से अधिक घर गंगा में विलीन हो जाएंगे. मंगलवार को 10 मिनट के अंदर तीन पक्का मकान गंगा में समा गए. देखते-देखते पीड़ितों के जिंदगी भर की कमाई गंगा में समा गए.
जिन लोगों के घर गंगा नदी में समाए, उसमें श्याम सुंदर मंडल, राजेंद्र मंडल और नागेश्वर मंडल शामिल हैं. इनमें कुछ मजदूरी करता है तो कुछ पशुपालन का. पेट काटकर घर बनाया था, लेकिन गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पीड़ितों के सपनों को बहा ले गया. इन इलाकों में अभी खौफ का माहौल है. लोगों को डर है कि कभी भी उसका घर गंगा में समा सकते है. अब तक 50 से अधिक घर गंगा में समा चुके है.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…