लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बैंक में काम करने वाले युवक को स्पा सेंटर में मसाज करवाना भारी पड़ गया। बता दें युवक अपनी थकान मिटाने के इरादे से स्पा सेंटर गया था, लेकिन वहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी। मसाज कराने के बाद जब वह घर लौटा, तो उसे स्पा सेंटर की ऑपरेट करनी वाली का फोन आया। ऑपरेटर ने उसे धमकी भरे लहजे में बताया कि उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया गया है। वहीं आगे उसने कहा कि अगर वह इस वीडियो को वायरल होने से रोकना चाहता है, तो उसे उसकी शर्तें माननी होंगी।
यह सुनकर युवक हैरान और परेशान हो गया। वहीं शर्म के कारण वह चुपचाप ऑपरेटर की बात मानने को मजबूर हो गया। इसके बाद महिला ऑपरेटर ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसों की मांग करने लगी। बैंककर्मी ने बताया कि उसने ब्लैकमेलिंग के चलते ऑपरेटर को तीन लाख रुपये दे दिए, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। महिला ने उससे और पैसों की डिमांड शुरू कर दी। जब उसे पांच लाख रुपये देने की मांग की गई, तो वह तंग आकर पुलिस के पास पहुंचा।
पीड़ित बैंककर्मी ने पुलिस को बताया कि मसाज के दौरान कपड़े बदलते वक्त उसका वीडियो सीक्रेट कैमरे से रिकॉर्ड किया गया। इस वीडियो का इस्तेमाल कर उसे बार-बार धमकियां दी जा रही थीं। बैंककर्मी का कहना है कि अब तक वह तीन लाख रुपये दे चुका है, लेकिन स्पा की ऑपरेटरउ से झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते हुए और पैसों की मांग कर रही है।
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर में कई स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं और कुछ में सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें भी मिली हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित बैंककर्मी ने पुलिस से अपील की है कि उसे ब्लैकमेलिंग से बचाने के साथ-साथ उसके दिए गए तीन लाख रुपये भी वापस दिलाए जाएं।
ये भी पढ़ें: 10 बच्चों के पिता ने 20 साल की लड़की से किया निकाह, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना